SP साहब! मनचले ने मेरी बेटी का घर से निकलना किया दुश्वार, आपबीती सुन पिता के उड़ गए थे होश
हापुड़ के बहादुरगढ़ में एक 13 वर्षीय किशोरी को एक मनचला युवक परेशान कर रहा है जिससे उसका घर से निकलना मुश्किल हो गया है। युवक उसके साथ अश्लील हरकतें करने की कोशिश करता है। परिवार ने पुलिस में शिकायत की लेकिन उन्हें न्याय नहीं मिला। पीड़ित परिवार पुलिस की कार्यशैली से निराश है जबकि पुलिस का कहना है कि उन्हें कोई शिकायत नहीं मिली है।

संवाद सहयोगी, बहादुरगढ़ (हापुड़)। हापुड़ जनपद के बहादुरगढ़ में थाना क्षेत्र के एक गांव में मनचले युवक की हरकत के कारण एक 13 वर्षीय किशोरी का घर से निकलना मुश्किल हो गया है।
वहीं, काफी समझाने के बाद भी जब युवक अपनी हरकतों से बाज नहीं आया तो पीड़ित ने पुलिस से शिकायत की, लेकिन उसको यहां भी इंसाफ नहीं मिला है।
बहादुरगढ़ थाना क्षेत्र के एक गांव में रहने वाले व्यक्ति ने बताया कि उसकी 13 वर्षीय बेटी को एक दबंग एवं मनचला युवक काफी दिन से परेशान कर रहा है। बेटी घर से पानी अथवा सामान लेने के लिए निकलती है तो उसका हाथ पकड़कर जबरन घर में खींचने का प्रयास करता है तो कभी उसके साथ अश्लील हरकत करने का प्रयास करता है। इस बात से परेशान किशोरी ने स्वजन को जानकारी दी तो उनके होश उड़ गए।
इसके बाद उन्होंने युवक एवं उसके स्वजन से वार्ता की तो उसके साथ अभद्रता की गई। बेटी को सकुशल रखने एवं न्याय दिलाने के लिए वह बहादुरगढ़ पुलिस के पास पिछले चार दिनों से चक्कर काट रहा है, लेकिन पुलिस उसको घंटों बैठाने के बाद वापस भेज देती हैं।
यह भी पढ़ें- करोड़ों की धोखाधड़ी कर भागा होमगार्ड हरियाणा से गिरफ्तार, अब पूछताछ में खोलेगा गहरे राज
मंगलवार की रात्रि पीड़ित अपनी पत्नी एवं बेटी के साथ थाने के बाहर खड़ा हुआ था। जानकारी करने पर उसने पुलिस की कार्यशैली को लेकर अपनी नाराजगी जताई और उच्चाधिकारियों से शिकायत करने की बात कही।
इस संबंध में थाना प्रभारी निरीक्षक मनोज बालियान ने बताया कि पीड़ित थाने नहीं आया है। यदि कोई शिकायत देता है तो उचित कार्रवाई की जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।