Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली के बाद हापुड़ पुलिस के फूले हाथ-पांव, 38 Kg हाइड्रोफ्लोरिक एसिड के साथ दबोचा गया शोएब

    Updated: Wed, 12 Nov 2025 12:13 PM (IST)

    हापुड़ जिले के पिलखुवा में पुलिस ने 38 किलोग्राम अवैध हाइड्रोफ्लोरिक एसिड के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। आरोपी शोएब, मुरादाबाद का निवासी है, और उसने कबूल किया कि उसने यह एसिड एक अज्ञात व्यक्ति से खरीदा था। पुलिस ने विष विस्फोटक अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है और एसिड के स्रोत की जांच कर रही है। यह एसिड त्वचा और सांस के लिए खतरनाक है।  

    Hero Image

    केशव त्यागी, हापुड़। हापुड़ जिले के पिलखुवा थाना क्षेत्र में पुलिस ने अवैध हाइड्रोफ्लोरिक एसिड के जखीरे के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से 38 किलोग्राम प्रतिबंधित एसिड प्लास्टिक के कैन में बरामद किया गया, जो खतरनाक रसायन नियंत्रण नियमों का स्पष्ट उल्लंघन है। अब पुलिस टीम आरोपी से जुड़े अन्य सदस्यों की तलाश कर रही है। ताकि एसिड की तस्करी के गिरोह तक पहुंचा जा सके।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    थाना पिलखुवा प्रभारी श्योपाल सिंह ने बताया कि वह बुधवार दोपहर पुलिस टीम के साथ हिंडालपुर बंबे की पुलिया पर संदिग्ध व्यक्तियों की जांच के लिए गश्त पर थे। दोपहर दो बजे पुलिया से लगभग 50 मीटर दूर एक व्यक्ति को प्लास्टिक के कैन के साथ खड़े देखा। पूछताछ पर व्यक्ति घबरा गया और कैन पर लिखे हाइड्रोफ्लोरिक एसिड के नाम को देखते ही उसकी पोल खुल गई। आरोपी जिला मुरादाबाद के थाना कांठ के गांव उमरी कलां का शोएब है।

    पूछताछ में शोएब ने कबूल किया कि उसने कुछ घंटे पहले एक अज्ञात व्यक्ति से यह 38 किलोग्राम एसिड खरीदा था। वह परिवहन के साधन का इंतजार कर रहा था। पुलिस ने शोएब को उत्तर प्रदेश सरकार की 2015 की विष नियंत्रण नियमावली के तहत अनापत्ति प्रमाण-पत्र (एनओसी) दिखाने को कहा गया, लेकिन वह ऐसा करने में असमर्थ रहा।

    बता दें कि हाइड्रोफ्लोरिक एसिड को 2014 की विष (एसिड) सूची में क्रमांक छह पर प्रतिबंधित रसायन के रूप में चिह्नित किया गया है। आरोपी के खिलाफ विष विस्फोटक अधिनियम 1919 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। बरामद एसिड के कैन से एक लीटर का नमूना प्लास्टिक बोतल में लिया गया, जो परीक्षण के लिए सील कर दिया गया।

    खतरनाक है बरामद हुआ एसिड

    हाइड्रोफ्लोरिक एसिड एक अत्यंत खतरनाक रसायन है, जो त्वचा को जला सकता है और सांस संबंधी समस्याएं पैदा कर सकता है। विशेषज्ञों के अनुसार, इसका अवैध व्यापार अक्सर अवैध विस्फोटक निर्माण या अन्य आपराधिक गतिविधियों से जुड़ा होता है। पुलिस ने मामले की गहन जांच शुरू कर दी है और एसिड के स्रोत और संभावित खरीदारों का पता लगाने के लिए छापामारी की योजना बनाई है।

    यह भी पढ़ें- दिल्ली धमाके का नया CCTV फुटेज आया सामने, सिग्नल पर ब्लास्ट होते ही चकनाचूर हो गए कैमरे; VIDEO

    थाना प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि ने ऐसी कार्रवाई कर जिले में रसायनों का अवैध कारोबार रोका जाएगा। जनता से अपील है कि संदिग्ध गतिविधियों की सूचना पुलिस को दें।

    यह भी पढ़ें- दिल्ली विस्फोट में इस्तेमाल i-20 कार सबसे पहले कनॉट प्लेस और मयूर विहार में आई थी नजर, जांच में बड़ा खुलासा