इंस्टाग्राम पर दो फॉलोअर कम होने पर पत्नी पहुंची थाना, ये है पूरा मामला
हापुड़ में एक अनोखा मामला सामने आया जहां एक महिला ने पति के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई क्योंकि इंस्टाग्राम पर उसके दो फॉलोअर्स कम हो गए। महिला का आरोप था कि पति के कहने पर उसे बर्तन धोने पड़े जिससे फॉलोअर्स घटे। यह मामला महिला थाने पहुंचा जहां दोनों पक्षों को समझाकर विवाद सुलझाया गया।

केशव त्यागी, हापुड़। जिले में एक अनोखा और अजीबोगरीब मामला सामने आया है, जहां एक महिला ने अपने पति के खिलाफ सिर्फ इसलिए शिकायत दर्ज की क्योंकि उसके इंस्टाग्राम पर दो फालोअर्स कम हो गए।
महिला का आरोप था कि पति के कहने पर उसे रसोई में बर्तन धोने पड़े। जिसके चलते उसके दो फालोअर्स में कमी आई। यह मामला हापुड़ के महिला थाने में पहुंचा। जहां थाना प्रभारी ने दोनों पक्षों को समझाकर विवाद का निपटारा किया।
मामले का विवरण
गौतमबुद्धनगर जिले के थाना दादरी क्षेत्र के बैरंगपुर उर्फ नई बस्ती के विजेंद्र कुमार ने बताया कि उनकी शादी हापुड़ के थाना पिलखुवा क्षेत्र के चंडी मंदिर के पास रहने वाली प्रीति से हुई थी। शादी के बाद से ही पत्नी प्रीति ने छोटी-छोटी बातों पर झगड़ा शुरू कर दिया।
विजेंद्र के अनुसार, प्रीति दिनभर इंस्टाग्राम पर रील्स बनाने और पोस्ट करने में व्यस्त रहती है। अगर, पत्नी के फॉलोअर्स की संख्या में कमी आती है, तो वह परिवार के सभी सदस्यों से विवाद करती है।
प्रीति घर के कामों में ध्यान नहीं देती और जब वह इसका विरोध करते हैं, तो वह खाना तक देना बंद कर देती है। इतना ही नहीं, प्रीति ने पहले भी दो बार उनके खिलाफ दहेज उत्पीड़न की शिकायत थाने में दर्ज की थी। जिसे पुलिस ने समझौते के जरिए सुलझाया था।
महिला थाने में दे दी तहरीर
हाल ही में प्रीति ने हापुड़ के महिला थाने में फिर से शिकायत दर्ज की। इस बार उसका आरोप था कि पति के कहने पर उसे बर्तन धोने पड़े। जिसके कारण उसके इंस्टाग्राम पर दो फालोअर्स कम हो गए। इस बात से नाराज होकर प्रीति ने थाने में तहरीर दे दी।
महिला थाने में समझौता
महिला थाना प्रभारी अरुणा राय ने मामले की गंभीरता को देखते हुए दंपति को थाने बुलाया। करीब चार घंटे की काउंसलिंग के बाद दोनों पक्षों को समझाया गया। प्रीति ने पुलिस को बताया कि बर्तन धोने की वजह से उसके इंस्टाग्राम पर दो फालोअर काम हो गए, क्योंकि वह समय पर रील्स नहीं बना पाई।
इस पर थाना प्रभारी ने प्रीति को परिवार, समाज और जीवन की अन्य जिम्मेदारियों के बारे में समझाया। उन्होंने प्रीति को समझाया कि इंटरनेट मीडिया के अलावा भी परिवार और सामाजिक दायित्वों का महत्व है। दूसरी ओर, विजेंद्र ने अपनी गलती स्वीकार की और भविष्य में पत्नी के इंटरनेट मीडिया करियर में बाधा न डालने का वादा किया।
समझौते का नतीजा
थाने में लंबी चर्चा के बाद दोनों पक्षों के बीच समझौता हो गया। थाने से जाते वक्त भी प्रीति ने कहा कि वह रोजाना दो वीडियो बनाकर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट करेगी। जिस पर विजेंद्र भी सहमत हो गया।
इसके बाद दोनों हंसी-खुशी अपने घर लौट गए। प्रीति के इंस्टाग्राम अकाउंट पर वर्तमान में 635 फॉलोअर्स हैं। वह अपने इंटरनेट मीडिया प्रोफाइल को और बढ़ाने की योजना बना रही हैं।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।