Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हापुड़ में जमीनी विवाद में खूनी संघर्ष, जमकर चले लाठी-डंडे; महिला समेत तीन लोग घायल

    Updated: Tue, 16 Sep 2025 09:48 PM (IST)

    हापुड़ के सिमरौली गांव में जमीनी विवाद को लेकर खूनी संघर्ष हुआ जिसमें एक महिला समेत तीन लोग घायल हो गए। राजस्व विभाग की पैमाइश विजेंद्र के पक्ष में होने से नाराज आरोपियों ने लाठी-डंडों से हमला किया। पुलिस ने दो नामजद और पांच अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

    Hero Image
    जमीनी विवाद में खूनी संघर्ष, महिला समेत तीन घायल

    जागरण संवाददाता, हापुड़। हापुड़ में थाना बाबूगढ़ क्षेत्र के गांव सिमरौली में जमीनी विवाद को लेकर खूनी संघर्ष हो गया। जिसमें एक महिला समेत तीन लोग घायल हो गए। अस्पताल में भर्ती महिला की हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस ने इस मामले में दो नामजद और पांच अज्ञात आरोपितों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस में दर्ज रिपोर्ट में गाजियाबाद के खेड़ीखेड़ा गांव के विजेंद्र कुमार ने बताया कि उसका थाना बाबूगढ़ के गांव सिमरौली के योगराज के साथ लंबे समय से जमीन को लेकर विवाद चल रहा था। 21 अगस्त को राजस्व विभाग की टीम ने विवादित जमीन की पैमाइश की, जो विजेंद्र के पक्ष में गई। इस फैसले से नाराज कुछ लोगों ने विजेंद्र और उनके परिवार पर हमला कर दिया।

    15 सितंबर की रात को विजेंद्र अपने खेत पर भतीजे राकेश और राकेश की पत्नी सोनिका के साथ बैठे था। तभी गांव के गुरुविंद्र और शेखर अपने पांच अज्ञात साथियों के साथ वहां पहुंचा। आरोपितों ने लाठी-डंडों से विजेंद्र, राकेश और सोनिका पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया। इस हमले में सोनिका गंभीर रूप से घायल हो गईं। हमलावरों ने गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी और मौके से फरार हो गए।

    ग्रामीणों की मदद से घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया। जहां, सोनिका का इलाज चल रहा है। विजेंद्र और राकेश को भी प्राथमिक उपचार दिया गया।

    थाना बाबूगढ़ प्रभारी निरीक्षक मुनीष प्रताप सिंह ने बताया कि मामले में विजेंद्र की शिकायत पर गुरुविंद्र, शेखर और पांच अज्ञात आरोपितों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। मामले की गहन जांच की जा रही है। आरोपितों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।