Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हापुड़ में तेंदुए और उसके बच्चे के घूमने का वीडियो वायरल, ग्रामीणों में दहशत का माहौल

    Updated: Wed, 13 Aug 2025 04:13 PM (IST)

    हापुड़ के सिंभावली क्षेत्र में तेंदुए और उसके बच्चों का वीडियो वायरल होने से दहशत फैल गई है। भगवानपुर गांव के पास नहर पटरी पर जानवर दिखने का दावा किया जा रहा है। वन विभाग के प्रयासों के बावजूद तेंदुआ पकड़ में नहीं आ रहा है। ग्रामीणों में डर का माहौल है क्योंकि पहले भी तेंदुए ने हमले किए हैं।

    Hero Image
    मोबाइल में कैद हो रहा तेंदुआ, पिंजरा पड़ा खाली। सौ इंटरनेट मीडिया

    संवाद सहयोगी, सिंभावली (हापुड़)। तेंदुआ और उसके शावकों के घूमने का एक वीडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हो रहा है।क्षेत्र के लोग प्रसारित वीडियो को भगवानपुर गांव के नजदीक नहर पटरी के होने का दावा कर रहे हैं।

    उधर वन विभाग भी जंगली जानवर को पकड़ने के लिए कई बार प्रयास कर चुकी है, लेकिन नाकाम साबित हुई है।सिंभावली थाना क्षेत्र के अंतर्गत अनूपशहर शाखा की नहर पटरी से करीब दस गांवों के लोग और जिला हापुड़, बुलंदशहर और मेरठ के राहगीरों का आवागमन होता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्षेत्र के लोग जंगली जानवर की चहलकदमी और उसकी वीडियो क्लिप इंटरनेट मीडिया पर बार-बार प्रसारित कर रहे है, जिससे लोगों में दहशत का माहौल बना रहता है। वीडियो प्रसारित होने के बावजूद वन विभाग की और से कोई ठोस कदम नहीं उठाया जाता है।

    वह सिर्फ पिंजरा लगाकर अपने कर्तव्य की इति श्री कर लेते हैं। क्षेत्र के लोगों का कहना है कि कई बार जंगली जानवर लोगों पर हमला भी कर चुका है।शाम के समय यह जानवर लोगों को सबसे ज्यादा अपना निशाना बनाता है।

    क्षेत्र के लोगों ने जंगली जानवर को जल्द से जल्द पकड़वाने की मांग उठाई है। वन दरोगा गौरव कुमार ने बताया कि एक वीडियो क्लिप मिली है। जिसके आधार पर जांच की जा रही है।उन्होंने लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है।