Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Hapur Waterlogging: मसूरी गुलावठी रोड पर जलभराव से आवागमन प्रभावित, कामगारों को झेलनी पड़ रही परेशानी

    Updated: Sun, 07 Sep 2025 01:36 PM (IST)

    धौलाना के मसूरी गुलावठी रोड औद्योगिक क्षेत्र में लगातार बारिश से जलभराव हो गया है जिससे उद्यमियों और कामगारों को परेशानी हो रही है। सड़कों पर पानी भरने से फैक्ट्रियों तक पहुंचना मुश्किल हो गया है जिससे उत्पादन कार्य प्रभावित हो रहा है। प्राधिकरण का कहना है कि जल निकासी के लिए प्रयास किए जा रहे हैं।

    Hero Image
    औद्योगिक क्षेत्र में भरा पानी। फोटो सौजन्य- जागरण

    संवाद सहयोगी, धौलाना। मसूरी गुलावठी रोड औद्योगिक क्षेत्र में बीते कई दिनों से हो रही लगातार वर्षा ने पूरे इलाके को जलभराव की समस्या में धकेल दिया है। औद्योगिक क्षेत्र के अनेक मुख्य मार्ग पर पानी भरा हुआ है।

    कहीं-कहीं तो सड़क पर ही पानी बह रहा है, जिससे फैक्ट्रियों तक पहुंचने वाले उद्यमियों और कामगारों को बेहद परेशानी झेलनी पड़ रही है। स्थानीय उद्यमियों का बताया कि उन्हें रोजाना फैक्ट्रियों तक पहुंचने के लिए गंदे और रासायनिक कचरे से मिश्रित पानी से होकर गुजरना पड़ता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस कारण वाहनों के टायर खराब हो रहे हैं और आसपास के वातावरण में प्रदूषण और दुर्गंध की समस्या भी गंभीर रूप ले रही है। कई जगह खड़े पानी में जहरीले तत्व होने के कारण स्वास्थ्य पर भी असर पड़ रहा है ।

    वर्षा के चलते औद्योगिक क्षेत्र के सभी पार्क और खाली पड़े प्लॉट तालाब में तब्दील हीओ चुके है । फैक्ट्रियों के सामने भरे पानी ने कामगारों की आवाजाही मुश्किल कर दी है। जलभराव के कारण उत्पादन कार्य प्रभावित हो रहा है और कच्चे माल की ढुलाई भी बाधित हो रही है।

    उत्तर प्रदेश राज्य औद्योगिक विकास प्राधिकरण ने दावा किया है कि पानी की निकासी के लिए रोजाना युद्ध स्तर पर प्रयास किए जा रहे हैं। प्राधिकरण के अपर महाप्रबंधक आर. एस. यादव ने बताया कि अत्यधिक वर्षा के कारण कुछ स्थानों पर जलभराव की स्थिति बनी है, लेकिन समस्या का समाधान करने के लिए टीम लगातार काम कर रही है।

    यह भी पढ़ें- Hapur Flood: बाढ़ के पानी में गोते लगा रही खादरवासियों की जिंदगी, दहशत में गुजर रहे लोगों के दिन और रात

    comedy show banner
    comedy show banner