Hapur: हाईवे किनारे इस हालत में पड़ी मिली रिटायर्ड फौजी की लाश, जल्द खुलेगा मौत का राज
हापुड़ के सिंभावली में एक रिटायर्ड फौजी का शव हाईवे किनारे मिला। मृतक आशीष मंगलवार सुबह से लापता थे। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और जांच शुरू कर दी है। शरीर पर चोट के निशान नहीं थे। परिवार ने गुमशुदगी की सूचना दी थी। पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है।

संवाद सहयोगी, सिंभावली (हापुड़)। हापुड़ में चीनी मिल के पास बुधवार की सुबह एक रिटायर्ड फौजी का शव पुराने हाईवे किनारे पड़ा मिला। हाईवे किनारे शव पड़ा मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई।
वहीं, राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच की और शिनाख्त के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। उधर, पुलिस अलग-अलग बिंदुओं पर मामले की जांच कर रही है।
जिला हापुड़ थाना बहादुरगढ़ क्षेत्र के बिहुनी गांव के रहने वाले मोहित ने बताया कि उसके पिता आशीष आर्मी से रिटायर होने के बाद घर पर ही रहते थे। मंगलवार की सुबह करीब नौ बजे से पिता घर से लापता थे। बुधवार की सुबह पुलिस ने उनकी मौत की सूचना दी। सूचना मिलने के बाद परिवार में कोहराम मच गया।
पुलिस के अनुसार, 60 वर्षीय आशीष का शव हाईवे किनारे पड़ा मिला, उसके शरीर पर कोई चोट के निशान नहीं थे। फिर भी मौत का कारण जानने के लिए पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।
एसएसआई वासुदेव सिंह ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। मृतक के परिवार की तरफ से अभी कोई तहरीर प्राप्त नहीं हुई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मौत का कारण स्पष्ट हो जाएगा। उसी के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
गांव से करीब दस किलोमीटर दूर पड़ा मिला था शव
रिटायर्ड फौजी आशीष का शव लापता होने के 22 घंटे बाद गांव से करीब दस किलोमीटर की दूरी पर हाईवे किनारे पड़ा मिला। जबकि ग्रामीण और स्वजन रातभर वृद्ध की तलाश में जुटे रहे थे। पुलिस भी अलग-अलग बिंदुओं मामले की जांच कर रही है। फिलहाल स्वजनों में कोई तहरीर नहीं दी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।