पत्नी का कत्ल: हत्यारे पति पर 20 हजार रुपये का इनाम घोषित, निकाह के बाद से करता था कार की मांग
हापुड़ में 20 अप्रैल को एक महिला की हत्या के मामले में फरार पति पर पुलिस ने 20 हजार रुपये का इनाम घोषित किया है। मृतका के भाई ने दहेज की मांग को लेकर हत्या का आरोप लगाया है जिसके बाद पुलिस ने पति जीशान और उसके परिवार के सदस्यों के खिलाफ मामला दर्ज किया था। जीशान तभी से फरार है और पुलिस उसकी तलाश कर रही है।

संवाद सहयोगी, गढ़मुक्तेश्वर (हापुड़)। हापुड़ में नगर की मीरारेती के पास 20 अप्रैल को महिला की हत्या के मामले में फरार आरोपित पति पर पुलिस ने इनाम घोषित कर दिया है।
सीओ वरुण मिश्रा ने बताया कि हापुड़ के मोहल्ला मजीदपुरा के रहने वाले बसद ने गढ़ कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसने अपनी बहन साजिया 26 वर्ष का निकाह गढ़ नगर में रहने वाले जीशान के साथ 2021 में किया था, लेकिन निकाह के बाद से ही दहेज लोभी ससुराल वाले चार लाख रुपये एवं कार की मांग कर रहे थे।
वहीं, इस बीच 20 अप्रैल 2025 को साजिया की हत्या कर शव मीरारेती के पास एक बाग में डाल दिया गया। इस मामले में पति जीशान, नफीस, फरमान, इरफान, ननद रेशमा एवं तसलीम के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
पुलिस के अनुसार, हत्यारोपित पति जीशान तभी से फरार चल रहा है। इस मामले में अब जीशान पर 20 हजार रुपये का इनाम घोषित कर दिया गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।