Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Hapur News: चलती स्कूटी में सांप निकलने से मची अफरातफरी, फिर ऐसे टली बड़ी दुर्घटना

    Updated: Tue, 19 Aug 2025 02:42 PM (IST)

    हापुड़ के अनवरपुर गांव में एक युवती की इलेक्ट्रिक स्कूटी से सांप निकलने से दहशत फैल गई। पिलखुवा जाते समय डूहरी पेट्रोल पंप के पास यह घटना हुई। युवती ने सड़क किनारे स्कूटी खड़ी कर दी। राहगीरों ने सांप को निकालकर झाड़ियों में छोड़ा। युवती की सतर्कता और लोगों की मदद से बड़ी दुर्घटना टल गई।

    Hero Image
    हापुड़ में युवती की स्कूटी से निकला सांप। जागरण

    संवाद सहयोगी, पिलखुवा (हापुड़)। हापुड़ में अनवरपुर गांव की एक युवती की इलेक्ट्रिक स्कूटी से सांप के निकलने से माहौल में सनसनी फैल गई। घटना सोमवार दोपहर डूहरी पेट्रोल पंप के पास घटी जब युवती पिलखुवा जा रही थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अचानक स्कूटी के पास सांप दिखाई देने पर युवती ने वाहन को सड़क किनारे छोड़कर सुरक्षित स्थान पर शरण ली। मौके पर पहुंचे राहगीरों ने स्कूटी की गहन जांच की और लकड़ी की मदद से छिपे हुए सांप को बाहर निकाला।

    वहीं, स्थानीय लोगों ने सांप को सुरक्षित झाड़ियों में छोड़ दिया। इस दौरान वहां भीड़ जमा हो गई और कुछ देर तक हड़कंप का माहौल रहा।

    यह भी पढ़ें- Hapur News: कब्रिस्तान की भूमि पर अवैध मजार के निर्माण का आरोप, राजस्व विभाग की खुली पोल

    स्थानीय निवासियों के अनुसार, बरसात के मौसम में सांपों का इस तरह से आवासीय क्षेत्रों और वाहनों में घुसना आम बात है। युवती के सतर्क रवैये और राहगीरों की त्वरित मदद से किसी बड़ी दुर्घटना को टाला जा सका।

    बताया जा रहा है कि युवती सुबह घर से निकलते समय स्कूटी की जांच नहीं कर पाई थी, जिसके कारण सांप का बच्चा वाहन में छिपा रह गया।