हापुड़ में शव का सिर और हाथ नोंचकर मोहल्ले में ले गए आवारा कुत्ते, घटना से मचा हड़कंप
शनिवार देर शाम रेलवे ट्रैक पर एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिला। आवारा कुत्तों ने शव का सिर और दोनों हाथ नोंच लिए और उन्हें लेकर मोहल्ले में दौड़ने लगे। करीब साढ़े छह बजे कुत्तों को मानव अंगों के साथ देख मोहल्ले में अफरा-तफरी मच गई। कुछ लोग कुत्तों के पीछे दौड़े तो ट्रैक पर क्षत-विक्षत शव देखकर सहम गए। पुलिस ने सिर, दोनों हाथ और धड़ बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

जागरण संवाददाता, हापुड़। शनिवार देर शाम रेलवे ट्रैक पर एक व्यक्ति का शव मिला। आवारा कुत्तों ने शव का सिर और हाथ नोच लिया। इसके बाद कुत्ते उन अंगों को मोहल्ले में ले गए। इससे मोहल्ले में अफरा-तफरी मच गई।
शनिवार शाम करीब साढ़े छह बजे कुत्तों को मानव अंग लेकर दौड़ते देखकर मोहल्ले में अफरा-तफरी मच गई। कुछ लोग कुत्तों के पीछे दौड़े वर ट्रैक पर भयावह दृश्य देखा। पुलिस ने सिर, हाथ और धड़ को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल भेज दिया। प्रारंभिक जांच में पुलिस इसे ट्रेन की चपेट में आने से हुई मौत मान रही है।
मृतक की उम्र लगभग 35-40 वर्ष बताई जा रही है। उसकी शिनाख्त नहीं हो पाई है। पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और घटना के समय गुजरी ट्रेनों के लोको पायलट व गार्ड से पूछताछ कर रही है। क्षेत्रवासियों ने बताया कि रेलवे ट्रैक के किनारे शराब पीकर असामाजिक तत्व अक्सर बैठते हैं। घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।