UP News: किसानों के खाते में भेजे गए 11 करोड़ रुपये, थोड़ी राहत पर अब ये बड़ा सवाल
हापुड़ जिले की सिंभावली और ब्रजनाथपुर चीनी मिलों ने किसानों के खातों में 10 करोड़ 92 लाख रुपये का गन्ना भुगतान भेजा है। पेराई सत्र बंद होने के पांच माह बाद भी पूरा भुगतान न होने से किसान परेशान हैं और भुगतान की मांग कर रहे हैं। मिलों का कहना है कि गन्ना भुगतान करने के लिए लगातार प्रयास किया जा रहा है।

संवाद सहयोगी, गढ़मुक्तेश्वर (हापुड़)। हापुड़ जिले की दोनों चीनी मिलों द्वारा मंगलवार को 10 करोड़ 92 लाख रुपये का गन्ना भुगतान किसानों के खाते में भेज दिया है। इससे किसानों को थोड़ी राहत मिलने की संभावना है। हालांकि, पेराई सत्र बंद होने के पांच माह बाद भी पूर्ण भुगतान नहीं मिलने से किसान परेशान है और पूर्ण भुगतान की मांग कर रहे हैं।
जिले की दोनों सिंभावली एवं ब्रजनाथपुर चीनी मिल द्वारा मंगलवार को किसानों के खाते में दस करोड़ 92 लाख रुपये का गन्ना भुगतान भेजा गया। प्रशासकीय मैनेजर दिनेश शर्मा ने बताया कि सिंभावली चीनी मिल द्वारा सात करोड़ 72 लाख रुपये और ब्रजनाथपुर चीनी मिल द्वारा तीन करोड़ 20 लाख रुपये का भुगतान किसानों के खाते में भेजा गया है।
यह भी पढ़ें- हापुड़ में 90 लाख की संपत्ति कुर्क, कार्रवाई से मचा हड़कंप; करोड़ों की ठगी का हुआ पर्दाफाश
उन्होंने बताया कि किसानों का गन्ना भुगतान करने के लिए मिल द्वारा लगातार प्रयास किया जा रहा है। वहीं, किसानों का कहना है कि चीनी मिलों का पेराई सत्र बंद हुए पांच माह से अधिक का समय हो चुका है, लेकिन चीनी मिलों द्वारा किसानों को उनका पूर्ण भुगतान नहीं किया गया है, जबकि नियमानुसार गन्ना डालने के 14 दिनों के अंदर भुगतान मिल जाना चाहिए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।