Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पापा... मैं कंपनी के हेड से तंग आ गया हूं, युवक ने सुसाइड नोट लिखकर दी जान; जवान बेटे की मौत से मचा कोहराम

    हापुड़ में केशव त्यागी नामक एक युवक ने कंपनी हेड द्वारा उत्पीड़न से तंग आकर ट्रेन से कूदकर आत्महत्या कर ली। मृतक ने अपने पिता को मैसेज भेजकर उत्पीड़न की जानकारी दी थी और अपनी मौत का जिम्मेदार कंपनी हेड अंकुर गर्ग को ठहराया। पिता की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।

    By Kesav Tyagi Edited By: Kapil Kumar Updated: Wed, 27 Aug 2025 11:24 AM (IST)
    Hero Image
    युवक ने सुसाइड नोट लिखकर जान दे दी।

    केशव त्यागी, हापुड़। पापा... मैं कंपनी हेड से तंग आ गया हूं। वह मेरा उत्पीड़न कर रहा है। जिसके कारण मैं ट्रेन से कूदकर अपनी जान दे रहा हूं। आप परेशान मत होना। यह लिखकर एक युवक ने मैसेज अपने पिता को भेज दिया और कोतवाली क्षेत्र के चमरी फाटक के पास ट्रेन के आगे कूदकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    युवक थाना बाबूगढ़ क्षेत्र स्थित एक कंपनी में नौकरी करता था। मामले में पिता की तहरीर पर नगर कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कर ली है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

    पुलिस में दर्ज रिपोर्ट में जिला बुलंदशहर के थाना बीबी नगर क्षेत्र के गांव बरकतपुर के राजू त्यागी ने बताया कि उसके पुत्र चिराग त्यागी की नौकरी करीब तीन माह पहले थाना बाबूगढ़ क्षेत्र स्थित एसएसएम एचडीबी फाइनेंस कंपनी में लगी थी। नौकरी की शुरुआत से ही कंपनी हेड अंकुर गर्ग पुत्र को परेशान करने लगा।

    बताया गया कि कुछ दिन पहले चिराग और अंकुर के बीच 2850 रुपये की ईएमआई को लेकर विवाद शुरू हुआ था। चिराग ने जल्द ही ईएमआई जमा करने का आश्वासन दिया था। मगर, आरोपी बार-बार पुत्र को कॉल कर उसे मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रहा था।

    24 अगस्त 2025 को शाम साढ़े पांच बजे उसने चिराग को फोन कॉल की और ईएमआई जमा करने का दबाव बनाया। ऐसा न करने पर गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी।

    इस घटना से चिराग काफी आहत हो गया। उसने पीड़ित के मोबाइल नंबर पर एक मैसेज भेजा। जिसमें लिखा था कि पापा... मैं कंपनी हेड के उत्पीड़न से त्रस्त हो चुका हूं। उसके दबाव में आकर मैं आत्महत्या कर हूं। मैंने एक ईएमआई के रुपये ले लिए थे। मैंने रुपये जल्द जमा कराने का आश्वासन दिया था। फिर भी वह मुझे अत्याधिक परेशान कर रहा है। उसने  इसकी जानकारी आपको भी फोन कॉल पर दे दी है। जिस कारण मुझे ये कदम उठाना पड़ा रहा है। मेरी मौत का जिम्मेदार सिर्फ और सिर्फ अंकुर गर्ग है। जिसका नंबर मेरे फोन में आदित्य एचडीबी के नाम से सेव है।

    वहीं, चिराग ने मैसेज में यह भी बताया कि उसने अंकुर को पहले ही बता दिया था कि इस तरह की हरकत से उसके परिवार वाले उसे घर से निकाल देंगे, लेकिन अंकुर ने उसकी बात नहीं मानी। उसने उसकी लाश चमरी फाटक पर मिलेने की बात भी लिखी थी। इसके बाद उसने ट्रेन के आगे कूदकर जान दे दी।

    मेरे पुत्र को न्याय दिला दो साहब...

    पुत्र की मौत के बाद राजू त्यागी परिजनों के साथ मौके पर पहुंचे और पुत्र के शव को देखकर विलाप करने लगे। पुत्र के शव के अंतिम संस्कार की प्रक्रिया पूरी करने के बाद मंगलवार को वह कोतवाली पहुंचे। जहां उन्होंने तहरीर देकर साक्ष्य पुलिस के सामने पेश किया। उन्होंने पुलिस से रोते हुए पुत्र को न्याय दिलाने की गुहार लगाई।

    यह भी पढ़ें- ये कैसी मोहब्बत! प्रेमी से तंग आकर प्रेमिका ने चुन ली मौत; ब्लैकमेल किए जाने से परेशान थी युवती

    मामले में मिले साक्ष्य और तहरीर के आधार पर कंपनी हेड अंकुर गर्ग के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। मामले की गंभीरता से जांच की जाएगी। जिसके आधार पर आरोपित के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। - मुनीष प्रताप सिंह, प्रभारी निरीक्षक, कोतवाली नगर