Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Hapur: गंगनहर में मिली लाशों को लेकर चौंकाने वाला आंकड़ा, पुलिस के सामने ये बड़ी टेंशन

    Updated: Tue, 16 Sep 2025 10:41 AM (IST)

    हापुड़ के सिंभावली थाना क्षेत्र में अज्ञात शवों की बढ़ती संख्या चिंता का विषय है। अनूपशहर और मध्य गंग नहर में बहकर आ रहे शवों की पहचान नहीं हो पा रही है। पुलिस पोस्टमार्टम तक ही सीमित रह जाती है। अप्रैल से सितंबर तक पांच अज्ञात शव मिल चुके हैं जिनकी पहचान अभी तक नहीं हो पाई है।

    Hero Image
    नहर की धारा में बहकर ऐसे आए, अपने भी तो तलाश नहीं पाएं

    सतीश शर्मा, सिभावली (हापुड़)। हापुड़ में थाना क्षेत्र से अनूपशहर और मध्य गंग नहर होकर गुजरती है। इन दोनों नहरों में हर साल पानी की धारा में बहकर कई शव थाना क्षेत्र में आते हैं।

    पुलिस शवों को नहर से निकाल कर पोस्टमार्टम करने तक सीमित रह जाती है। क्योंकि उनकी हर संभव कोशिश के बाद भी पहचान नहीं हो पाती है।

    सिभावली थाना क्षेत्र पिछले कुछ समय से अज्ञात शवों का डंपिंग ग्राउंड बनकर रह गया है।अप्रैल से सितंबर तक पांच अज्ञात शव मिल चुके हैं। अनूपशहर और मध्य गंग नहर में रहकर आए कुछ अज्ञात से आज तक भी बे-पहचान है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पानी में लंबे समय तक पड़े रहने के कारण शवों को अपने भी पहचान नहीं पाते हैं। इसलिए हत्या या आत्महत्या के बारे में भी जानकारी नहीं मिल पाती है। उधर परिवार जन भी उनको हमेशा खोजने में लगे रहते हैं। पुलिस का इंटरनेट मीडिया का फार्मूला भी काम नहीं आता है।

    थाना क्षेत्र में मिलें शवों का विवरण

    नंबर एक - 24 अगस्त को अनूपशहर शाखा की नहर में रजापुर झाल के पास 45 वर्षीय एक व्यक्ति का गला-सडा नग्न अवस्था में शव पडा मिला था।शव की पहचान नहीं हो सकी है, पुलिस शव को पोस्टमार्टम कराया था।

    नंबर दो -  20 जुलाई की दोपहर एक अज्ञात 40 वर्षीय महिला का शव नयाबास रेगुलेटर पर नहर में उतराता हुआ मिला था।पुलिस ने निकाल कर पोस्टमार्टम कराया और इंटरनेट मीडिया पर फोटो डालें,लेकिन आज तक भी कोई कामयाबी नहीं मिल पाई है।

    नंबर तीन- 13 अप्रैल को अनूपपुर डिबाई गांव के पास अनूपशहर शाखा की नहर में करीब 40 वर्षीय व्यक्ति का नग्न अवस्था में शव नहर में तैरता मिला था।पुलिस ने शव को नहर से निकाल कर पोस्टमार्टम कराया था।शव की पहचान के लिए आस-पास के थाना क्षेत्र में इंटरनेट मीडिया पर फोटो प्रसारित किए, लेकिन आज तक कोई पता नहीं चल पाया।

    नंबर चार- 21 मार्च को बक्सर गांव में

    कानों में लीड लगाए हुए एक 25 वर्षीय युवक मृत अवस्था में मिला था। लाख कोशिशें के बाद भी उसकी पहचान नहीं हो सकी। पुलिस ने मामले को ठंडा बस्ते में डाल दिया है।

    यह भी पढ़ें- हापुड़ पुलिस के सामने बड़ी चुनौती, CCTV भी नहीं आ रहे काम; कब होगा इन वारदातों का खुलासा?

    नहर या अन्य स्थानों पर मिले अज्ञात शवों की पहचान के लिए सोशल मीडिया और अन्य थानों में दर्ज गुमशुदगी के आधार पर तलाश की जाती है।कई दिन तक पोस्टमार्टम हाउस में रखा जाता है। उसके बाद उनका अंतिम संस्कार होता है। इसी के आधार पर थाना क्षेत्र में मिले शवों की पहचान कराने की कोशिश की जा रही है।  महेंद्र सिंह, थाना प्रभारी निरीक्षक सिंभावली