Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Hapur News: कब्जा हटाने पर भटियाना के शिव मंदिर में तोड़फोड़ से ग्रामीणों में आक्रोश, गांव में तनाव

    Updated: Wed, 11 Jun 2025 12:33 PM (IST)

    हापुड़ के भटियाना गांव में कब्जा हटाने से नाराज कुछ लोगाें ने सरकारी तालाब की जमीन पर बने शिव मंदिर में तोड़फोड़ की। उन्होंने शिवलिंग को नुकसान पहुंचाने की कोशिश की और मंदिर परिसर में पत्थर व टाइल्स भी तोड़ दिए। इस घटना से गांव में तनाव फैल गया है।

    Hero Image
    हापुड़ के भटियाना गांव में शिव मंदिर में की गई तोड़फोड़।

    जागरण संवाददाता, हापुड़ : तालाब की सरकारी जमीन पर कब्जा करने के उद्देश्य से हाफिजपुर क्षेत्र के गांव भटियाना में कुछ आरोपितों ने शिव मंदिर में तोड़फोड़ कर दी।

    मंदिर परिसर में लगे पत्थर व टाइल्स को भी क्षतिग्रस्त कर दिया। घटना के बाद से गांव में तनाव व्याप्त हो गया है। ग्रामीणों ने थाने में तहरीर देकर आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

    तालाब की डेढ़ बीघा जमीन को कराया गया था कब्जामुक्त

    गांव भटियाना के ग्रामीणों ने बताया कि गांव में सरकारी तालाब की करीब डेढ़ बीघा जमीन है। इस जमीन में गांव का प्राचीन शिव मंदिर बना हुआ है।

    गांव के ही कुछ लोगों ने सरकारी जमीन पर कब्जा किया हुआ था। मामले में ग्रामीण शिकायत अधिकारियों से की थी। जिसके बाद मंगलवार को पुलिस- राजस्व की टीम ने जमीन को कब्जा मुक्त कराया था।

    कार्रवाई से गुस्साए कब्जा करने वालों ने की मंदिर में तोड़फोड़ 

    देर रात इससे गुस्साए आरोपित पक्ष के करीब दो दर्जन लोग मंदिर पर पहुंचे। आरोपितों ने मंदिर में स्थापित शिवलिंग को तोड़ने का प्रयास किया। मंदिर परिसर लगे पत्थर व टाइल्स को भी क्षतिग्रस्त कर दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बुधवार सुबह मामले की जानकारी ग्रामीणों को मिली तो उनमें रोष व्याप्त हो गया। ग्रामीणों ने मामले की सूचना पुलिस को दी। सूचना के बाद पुलिस टीम गांव में पहुंची और मंदिर की छानबीन की।

    पुलिस ने कार्रवाई का आश्वासन देकर ग्रामीणों को शांत कराया। जिसके बाद ग्रामीणों ने कुछ आरोपितों के खिलाफ थाने में तहरीर दी है।

    थाना हाफिजपुर प्रभारी निरीक्षक आशीष कुमार ने बताया कि मामले तहरीर मिली है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

    मंदिर की सीढ़ी चढ़ी तो उतार देंगे मौत के घाट

    ग्रामीणों ने बताया कि सरकारी जमीन पर कब्जा करने वाले आरोपितों ने पहले भी ग्रामीणों को धमकी दी थी। आरोपितों ने धमकी दी कि अगर, गांव का कोई भी व्यक्ति मंदिर में आया तो उसे मौत के घाट उतार दिया जाएगा।

    गणमान्य लोगों के कहने पर ग्रामीणों ने आरोपितों की शिकायत पुलिस से नहीं की थी। मगर, मंदिर में तोड़फोड़ की घटना ने ग्रामीणों की आस्था को ठेस पहुंचाई है। आरोपितों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए।

    यह भी पढ़ें: Hapur में पुलिस का बड़ा एक्शन, सरकारी जमीन को कराया कब्जा मुक्त; अखलाक अहमद समेत 3 पर केस दर्ज