कौन है भूषण वर्मा? जिसने लाल किला परिसर में 1 करोड़ के कलश पर किया था हाथ साफ; अब उगलेगा बड़े राज
दिल्ली के लाल किला परिसर से जैन धार्मिक आयोजन में एक करोड़ के कलश चोरी करने वाले भूषण वर्मा को हापुड़ पुलिस ने गिरफ्तार किया। सीसीटीवी फुटेज में कलश ले जाते हुए वह कैद हो गया था। पुलिस ने उसे थाना देहात क्षेत्र की वैशाली कॉलोनी से पकड़ा और उसके पास से एक कलश बरामद हुआ। दिल्ली पुलिस उसे लेकर रवाना हो गई है।

केशव त्यागी, हापुड़। राजधानी दिल्ली के लाल किला परिसर में स्थित में स्थित जैन धार्मिक आयोजन के दौरान एक करोड़ के कलश चोरी करने वाले शातिर को यूपी के हापुड़ जिले से पकड़ लिया गया है। वह कलश ले जाते हुए सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया, जिसकी मदद से पुलिस ने उसे दबोच लिया। आइए बताते हैं कि आखिर कलश चोरी करने वाला भूषण वर्मा कौन है?
हापुड़ पुलिस के अनुसार, दो स्वर्ण कलश चोरी होने के मामले में दिल्ली व थाना देहात पुलिस ने रविवार देर रात वैशाली कॉलोनी से शातिर चोर को गिरफ्तार किया। चोर से एक कलश बरामद हुआ है। दिल्ली पुलिस चोर को लेकर रवाना हो गई है।
दिल्ली के लाल किला परिसर में तीन सितंबर को जैन धार्मिक आयोजन के दौरान दो स्वर्ण कलश चोरी हो गए। इसमें एक स्वर्ण कलश पर लगभग 760 ग्राम सोने का नारियल लगा था। 115 ग्राम के दूसरे कलश पर हीरे, पन्ने और माणिक जड़े थे। इन्हें जैन धर्म में पवित्र माना जाता है और ये अनुष्ठानों में काम आते हैं।
बताया गया कि घटना को अंजाम देते वक्त चोर सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में कैद हो गया था। चोर जैन पुजारी के वेश में आया और कीमती कलश चोरी कर फरार हो गया।
मोबाइल की लोकेश से पहुंची पुलिस
भूषण वर्मा थाना देहात क्षेत्र की वैशाली कॉलोनी का रहने वाला है। उसके घर से उसकी गिरफ्तारी हुई है। पहले वह कोतवाली क्षेत्र के श्रीनगर में रहता था। मोबाइल की लोकेशन मिलने पर दिल्ली पुलिस रविवार रात हापुड़ पहुंची।
इसके बाद दिल्ली पुलिस ने हापुड़ की थाना देहात पुलिस से संपर्क किया। फिर दोनों राज्यों की पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए उसे दबोच लिया। बताया गया कि आरोपी कार चलाता था।
आरोपी भूषण वर्मा का घर। (जागरण)
आरोपी के घर पहुंची दैनिक जागरण की टीम
दैनिक जागरण की टीम सोमवार को आरोपी भूषण वर्मा के घर पहुंची तो पता चला कि वह 60 गज के मकान में रहता है। उसके तीन बच्चे हैं, जिनमें दो बेटी और एक बेटा है। वह घर में पत्नी और तीन बच्चों के साथ रहता है।
वहीं, एक पड़ोसी से बात करने पर चला चला कि वह किसी से बात नहीं करता था। वह अपने घर के अंदर ही रहता है और उसके बच्चे भी घर पर ही रहते थे। अब उसके बारे में यह सच जानकर आसपास के लोग भी हैरान हैं और हर कोई यही कह रहा है कि इतना शातिर अपराधी हमारे बीच रह रहा था और किसी को कुछ पता भी नहीं चला।
पिता की गिरफ्तारी पर बेटियों का बुरा हाल
भूषण वर्मा की गिरफ्तारी के बाद एक तरफ जहां स्थानीय लोगों में तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं। वहीं उसकी दोनों बेटियों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस व लोगों की भीड़ को मौके पर जमा होता देखकर भूषण वर्मा की दोनों बेटियों में स्वयं को अंदर कमरे में बंद कर लिया। इसके बाद पुलिस ने किसी तरह दोनों को समझाया और चुप कराया। इसके बाद मोहल्ले में रहने वाली एक महिला के घर छोड़ा है।
यह भी पढ़ें- 1 करोड़ का कलश चोरी करने वाला हापुड़ से गिरफ्तार, लाल किले के सामने से चुराकर हुआ था फरार
थाना देहात प्रभारी विजय गुप्ता ने बताया कि दिल्ली पुलिस की टीम के साथ थाना पुलिस ने आरोपित को दबोच लिया। आरोपित से एक कलश बरामद हुआ है। जिसके बाद टीम उसे लेकर दिल्ली के लिए रवाना हो गई।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।