Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP News: हरदोई में अंधे मोड़ के पास बाढ़ के पानी में गिरी बाइक, डूबने से गई युवक की जान

    Updated: Tue, 09 Sep 2025 05:01 PM (IST)

    हरदोई में मल्लावां-मेहंदीघाट मार्ग पर माहिमपुर के पास एक अंधे मोड़ पर बाइक सवार युवक की बाढ़ के पानी में डूबने से मौत हो गई। कन्नौज जिले का वीरू दोस्तों से मिलकर लौट रहा था तभी यह हादसा हुआ। पुलिस ने शव बरामद कर जांच शुरू कर दी है। स्थानीय लोगों का कहना है कि यह मोड़ पहले भी कई लोगों की जान ले चुका है।

    Hero Image
    अंधे मोड़ पर बाइक बाढ़ के पानी में गिरी, डूबने से गई युवक की जान।

    जागरण संवाददाता, हरदोई। सड़कों के अंधे मोड़ राहगीरों का काल बन रहे हैं। मोड़ पर हादसों की रोकथाम के लिए जिम्मेदार कोई इंतजाम नहीं किए। मल्लावां-मेहंदीघाट मार्ग पर माहिमपुर की अंधी मोड़ पर सोमवार रात हादसा हो गया।

    ननिहाल से घर जा रहे कन्नौज के युवक की बाइक अनियंत्रित हाेकर सड़क के किनारे भरे बाढ़ के पानी में जा गिरी। हादसे में युवक की डूबने से जान चली गई। सुबह उसका शव पानी में उतराता मिला। पुलिस हादसे की जांच कर रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कन्नौज जिले के ग्राम नेरा के रहने वाले वीरू उर्फ बाबी सोमवार को अपने दोस्त सोनू को उसके ननिहाल मल्लावां के ग्राम बीकापुर छोड़ने आए थे। सोनी को वहीं छोड़कर रात में वीरू अकेले बाइक से घर जा रहे थे।

    मल्लावां- मेहंदीघाट मार्ग पर माहिमपुर गांव के पास मोड़ पर बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खाईं में गिर गई। खाईं में बाढ़ का पानी भरा था। पानी में गिरकर डूबने से वीरू की मौत हो गई। मंगलवार की सुबह राहगीरों ने शव पड़ा देखा। मौके पर भीड़ लग गई।

    सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना की जांच की। बाइक के नंबर और पास में मिले कागजों के आधार पर पहचान कर स्वजन को जानकारी दी। कुछ ही देर में वह लोग मौके पर आ गए। बताया कि वीरू चार भाइयों में तीसरे नंबर के थे। प्रशिक्षु सीओ हरे कृष्ण शर्मा ने बताया कि प्रथम दृष्ट्या मोड़ पर बाइक की गति अधिक होने से हादसा हुआ है। जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

    माहिमपुर मोड़ आए दिन ले रही जान,जिम्मेदार अंजान: महिमपुर गांव के सामने अंधी मोड है। यहां पर आए दिन हादसे होते रहते है। अंधी मोड होने के चलते तेज रफ्तार वाहन या सामने से आ रहे वाहन एक दूसरे को देख न पाने के चलते अपने आप को संभालने में वाहन अनियंत्रित हो जाता है।

    सड़क किनारे गड्ढे में चला जाता है। कुछ माह पहले पूर्व विधायक सतीश वर्मा के यहां से ट्रैक्टर की मरम्मत कर कार से जा रहे दो मिस्त्रियों की कार मोड़ पर अनियंत्रित होकर खाईं में भरे पानी में जा गिरी थी। दोनों की मौके पर ही मौत हो गई थी। 23 जुलाई को ग्राम सनासी मढिया के बालकराम की यही मोड़ जा ले चुकी है। यहां पर किसी भी प्रकार का संकेतक नहीं लगे होने से मोड़ जानलेवा हो रही है।