आवारा कुत्तों पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर भाजपा विधायक का तंज, लिखा- इन्हें 10 दिन में मिला न्याय जबकि इंसानों को...
भाजपा विधायक श्याम प्रकाश ने आवारा कुत्तों के मुद्दे पर सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर टिप्पणी की है। उन्होंने फेसबुक पोस्ट में लिखा कि कुत्तों को 10 दिन में न्याय मिल जाता है जबकि इंसानों को सालों लग जाते हैं। उनकी इस पोस्ट पर लोग अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। इससे पहले भी विधायक अपने कमेंट्स को लेकर चर्चा में रहे हैं।

जागरण संवाददाता, हरदोई। इंटरनेट मीडिया पर अपने कमेंट और टिप्पणियों को लेकर सुर्खियों में रहने वाले भाजपा विधायक श्याम प्रकाश ने आवारा कुत्तों को लेकर सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर कमेंट किया है। उन्होंने फेसबुक पर की गई पोस्ट में लिखा कि जय भैरवनाथ, कुत्तों को सुप्रीमकोर्ट से मिला 10 दिन में न्याय, जबकि इंसानों को नहीं मिलता बीसों वर्ष तक न्याय।
विधायक की इस पोस्ट पर लोग अपने-अपने कमेंट दे रहे हैं। इससे पहले भी विधायक कई पोस्ट को लेकर सुर्खियों में रहे हैं और अभी दो दिन पहले जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह के ऑफिस से उनके बेटे के लिए जारी प्रोटोकॉल लेटर पर विधायक ने कमेंट किया था, उन्होंने लिखा था अध्यक्ष रहते तो बहुत ज्ञान देते थे। हालांकि कुछ ही देर बाद विधायक ने उस कमेंट को फेसबुक से मिटा दिया था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।