UP Dangerous Roads: लखनऊ-सीतापुर या उन्नाव जाना है तो इस रास्ते से न जाएं, खतरे में पड़ सकती है जान
भरावन में कई मार्गों पर हुए रेन कट राहगीरों और बच्चों के लिए खतरा बन गए हैं। अतरौली-भटपुर मार्ग जो सीतापुर और लखनऊ को जोड़ता है पर गहरे गड्ढे हैं। हाजीपुर और सहगवां के मार्गों की हालत भी खस्ता है जिससे ग्रामीणों को परेशानी हो रही है। प्राथमिक स्कूल भटपुर के सामने गड्ढा होने से बच्चों की सुरक्षा खतरे में है। अधिकारी इस समस्या पर ध्यान नहीं दे रहे हैं।

संवाद सूत्र, भरावन। कई जनपदों को जोड़ने वाले मार्ग में हुए रेन कट राहगीर व बच्चों के लिए जान का खतरा बन रहे हैं। अतरौली भटपुर मार्ग की डबल लेन सड़क सीतापुर व लखनऊ को जोड़ती है, यही सड़क संडीला व उन्नाव होते हुए कन्नौज-कानपुर बाईपास को जोड़ती है। सड़क पर दिन रात वाहन फर्राटा भरते रहते हैं, वहीं सरकारी स्कूल के बच्चे भी इस मार्ग से होकर विद्यालयों तक पहुंचते हैं।
पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा हाल ही में करोड़ों खर्च कर सड़क को दुरुस्त कराया गया था, लेकिन समस्या अभी भी बरकरार है। अफसरों को कहीं न कहीं इसकी भनक भी है, लेकिन अफसर मुसीबतों पर ध्यान नहीं दे रहे हैं। आइए आपको भी दिखाते हैं किस तरह राह में खतरा झेल रहे राहगीर...।
भटपुर के पास चार जगह रेन कट
सीतापुर लखनऊ मार्ग को जोड़ने वाले अतरौली मनवा मार्ग पर भरावन क्षेत्र के भटपुर पंचायत भवन मोड़ के पास चार जगह रेन कट हो गए हैं। सड़क में गड्ढा इतना गहरा हो गया है कि वाहन यदि सड़क के किनारे पहुंचा तो बड़ा हादसा होना तय है।
इस मार्ग से लाखों वाहन दिन रात गुजरते हैं। अक्सर रात के अंधेरे में हादसे घटनाएं होती रहती हैं। इस मार्ग पर भटपुर , छावन , घेरवा, सैयापुर , चमका , सिकरी , केशवपुर , सारंगपुर , राजपुर , बंजरा , लालपुर , बानपुर , विकास नगर , मुड़ियाखेड़ा के लोग अक्सर इस मार्ग से होकर लखनऊ सीतापुर जाते रहते हैं।
सता रहा हाजीपुर के निकट बना गहरा गड्ढा
नेवादा भटपुर मार्ग पर हाजीपुर गांव के पास में करीब पांच मीटर लंबा सड़क के किनारे गहरीला गड्ढा है। मार्ग से गुजरते समय वाहनों के लिए जोखिम भरा सफर है। इस मार्ग से हाजीपुर, हन्नीखेड़ा , महुआ डांडा, पिपरी नारायणपुर, महसुआ, कसहिया , हयातगंज , प्रहलादखेड़ा , मंझीगवां शिवपुरी , गोकुला , धनाखेड़ा , कटका , बसहिया , देवरी , रामपुर , लक्ष्मणपुर गांव के ग्रामीणों इसी रोड से होकर गांव तक पहुंचते हैं।
खतरे का सबब बनी सहगवां गांव जाने वाली सड़क
सिकरोरी नरोईया मार्ग से कुमारनखेड़ा मजरा बम्हनोवा पेंग व अतरौली संडीला मार्ग से सहगवां गांव को जाने वाले की सड़क उखड़ी पड़ी है । सहगवां गांव में दो परिषदीय स्कूल हैं, जिनके बच्चे व अध्यापक इसी मार्ग से होकर गुजरते हैं। उखड़ी सड़क से गुजरते समय बच्चे घायल हो जाते हैं ,जिम्मेदार अफसर इस मार्ग को दुरुस्त नहीं करा रहे हैं।
खतरा बन गया प्राथमिक स्कूल के सामने बना गड्ढा
भटपुर कटका मार्ग पर प्राथमिक स्कूल भटपुर के मुख्य गेट के सामने गड्ढा हो जाने से शिक्षकों व बच्चों के लिए मुसीबत बन गया है। गेट के सामने ही तालाब है, जिससे सड़क का हिस्सा रोजाना कटकर तालाब में मिल रहा है। सुबह स्कूल पहुंचते समय, लंच, छुट्टी के समय बच्चे जब भी दरवाजे से बाहर निकलते हैं तो हादसे की आशंका बनी रहती है।
इंचार्ज अध्यापिका शिप्रा सिंह , छात्रा गोल्डी ने बताया कि हमेशा डर बना रहता कि कहीं कोई अनहोनी न हो जाए। ग्राम प्रधान ने मार्ग को दुरुस्त कराने के लिए रोड़ा डलवाया था। भारी वाहन निकलने की वजह से फिर रोड़ा दब गया, जिससे मुसीबत बरकरार है। ग्रामीण दिनेश कुमार, जितेंद्र सिंह, पवन कुमार ने बताया कि कई बार जेई को अवगत कराया गया लेकिन मौके पर कोई जांच करने नहीं आया।
भटपुर के पास में जो रेन कट हैं, उन्हें सही कराने के लिए जेई को बता दिया है। दो से तीन दिन में ये रेन कट भर जाएंगे। भटपुर नेवादा मार्ग की सड़क पीएमजेवाई से है, उनके सहायक अभियंता को अवगत करा दिया गया है। -आलोक चौहान , सहायक अभियंता पीडब्ल्यूडी
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।