यूपी के इस जिले में दीपावली पर चार लाख लोगों को मिलेगा मुफ्त सिलेंडर की रिफिलिंग का लाभ
दीपावली पर चार लाख उज्ज्वला योजना के कनेक्शन धारकों को निश्शुल्क सिलेंडर की रिफलिंग का लाभ मिलेगा। शेष उपभोक्ताओं से बैंक आधार सीडिंग व ई केवाईसी कराने के निर्देश दिया गया है, ताकि वह भी योजना में शामिल हाे सके।

जागरण संवाददाता, हरदोई। दीपावली पर चार लाख उज्ज्वला योजना के कनेक्शन धारकों को निश्शुल्क सिलेंडर की रिफलिंग का लाभ मिलेगा। शेष उपभोक्ताओं से बैंक आधार सीडिंग व ई केवाईसी कराने के निर्देश दिया गया है, ताकि वह भी योजना में शामिल हाे सके।
भारत सरकार की ओर से वर्ष में दो बार उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को निश्शुल्क सिलेंडर की रिफलिंग का मौका दिया जाता है। इनमें प्रथम चरण में अक्टूबर से दिसंबर और द्वितीय चरण में जनवरी से मार्च के बीच में रिफलिंग का मौका मिलता है। जनपद में वर्तमान में 5,24,546 उज्ज्वला योजना के कनेक्शन धारक हैं। इनमें से 4,18,439 आधार सीडिंग व ई केवाईसी हो चुके हैं। इन सभी कनेक्शन धारकों को सिलेंडर की बुकिंग कराने पर उनके खातों में सब्सिडी की धनराशि भेज दी जाएगी। अभी भी 1,06,101 उज्ज्वला योजना के कनेक्शन धारकों के आधार सीडिंग व ई केवाईसी का कार्य नहीं हुआ है।
जिला पूर्ति अधिकारी दिलीप कुमार ने बताया कि जिन कनेक्शन धारकों के आधार सीडिंग व ई केवाईसी नहीं हुई हैं, वह अपनी बैंक शाखा व गैस एजेंसी से संपर्क कर उसको करा ले, ई केवाईसी होते ही वह भी पात्रता की श्रेणी में आ जाएंगें। उन्होंने लीड बैंक मैनेजर को भी पत्र जारी कर उज्ज्वला योजना के कनेक्शन धारकों की ई-केवाईसी कराने के लिए बैंक शाखाओं में अलग से व्यवस्था करने का अनुरोध किया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।