हरदोई से गुजरने वाली छह ट्रेनें रहेंगी रद, रेल प्रशासन ने जारी किया शेड्यूल
गोरखपुर मंडल में रेल लाइन दोहरीकरण के कारण हरदोई से गुजरने वाली छह ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं। रेलवे प्रशासन ने शेड्यूल जारी किया है। गोरखपुर-आनंद नगर और गोरखपुर-गोंडा मार्ग पर काम चल रहा है। राप्ती गंगा एक्सप्रेस और बाघ एक्सप्रेस जैसी ट्रेनें प्रभावित होंगी। कुछ ट्रेनों के मार्ग बदले गए हैं और कुछ देरी से चलेंगी। यात्रियों को असुविधा होगी।

जागरण संवाददाता, हरदोई। गोरखपुर मंडल में रेल लाइन डबलिंग और नान-इंटरलॉकिंग से जुड़ी तैयारियों के चलते हरदोई से गुजरने वाली छह ट्रेनें रद्द की गईं हैं। रेल प्रशासन की ओर से शेड्यूल जारी कर दिया गया है। इसके चलते जिले के यात्रियों को आने वाले दिनों में समस्याओं का सामना करना पड़ेगा।
गोरखपुर-आनंद नगर सेक्शन पर डबल लाइन और गोरखपुर-गोंडा मार्ग पर तीसरी लाइन बिछाने के काम के चलते रेल प्रशासन ने कुछ ट्रेनों को निरस्त, मार्ग परिवर्तित और विलंब से संचालित करने का निर्णय लिया है। हरदोई से होकर गुजरने वाली कई ट्रेनों पर इसका सीधा असर पड़ेगा। 15005 गोरखपुर–देहरादून राप्ती गंगा एक्सप्रेस 24 और 26 सितंबर को निरस्त रहेगी।
इसी तरह, इसकी डाउन ट्रेन 15006 देहरादून-गोरखपुर राप्ती गंगा एक्सप्रेस को 28 और 30 सितंबर को रद्द किया गया है। वहीं 15001 मुजफ्फरपुर-देहरादून राप्ती गंगा एक्सप्रेस 29 सितंबर को नहीं चलेगी और डाउन दिशा में 15002 देहरादून-मुजफ्फरपुर राप्ती गंगा एक्सप्रेस को 27 सितंबर को निरस्त करने का आदेश जारी हुआ है। इसके अलावा 13020 काठगोदाम-हावड़ा बाघ एक्सप्रेस के मार्ग में बदलाव किया गया है। यह ट्रेन 22 से 26 सितंबर तक गोंडा और गोरखपुर से होकर नहीं चलेगी। इसकी बजाय इसे बाराबंकी, अयोध्या कैंट, बनारस, वाराणसी सिटी, मऊ और भाटनी जंक्शन के रास्ते चलाया जाएगा। गोरखपुर और गोंडा में यह ट्रेन निरस्त मानी जाएगी। साथ ही, 21 सितंबर को काठ गोदाम से यह गाड़ी 90 मिनट देरी से रवाना होगी।
विलंब से संचालित होगी यह ट्रेन
यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए 15909 डिब्रूगढ़-लालगढ़ अवध आसाम एक्सप्रेस के संचालन समय में भी बदलाव किया गया है। यह गाड़ी 22 सितंबर को डिब्रूगढ़ से 90 मिनट देरी से चलेगी, जबकि 25 सितंबर को इसके प्रस्थान समय में 240 मिनट की देरी की जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।