Hardoi News: रेलवे ट्रैक पार करते समय मां-बेटी की ट्रेन से कटकर मौत, बालामऊ जंक्शन पर हुआ हादसा
हरदोई में बालामऊ जंक्शन पर सोमवार की सुबह चंडीगढ़ एक्सप्रेस (समर स्पेशल) से उतर कर ट्रैक पार कर रही मां-बेटी की लखनऊ तरफ से आई ट्रेन से कटकर मौत हो गई। चंडीगढ़ से परिवार के साथ दोनों घर आ रही थीं। घटना की सूचना से घर मे कोहराम मच गया।

जागरण संवाददाता, हरदोई। बालामऊ जंक्शन पर सोमवार की सुबह चंडीगढ़ एक्सप्रेस (समर स्पेशल) से उतर कर ट्रैक पार कर रही मां-बेटी की लखनऊ तरफ से आई ट्रेन से कटकर मौत हो गई। चंडीगढ़ से परिवार के साथ दोनों घर आ रही थीं। घटना की सूचना से घर मे कोहराम मच गया।
सांडी के ग्राम सहोरा के अवनीश चडीगढ़ में मजदूरी करते हैं। साथ में पत्नी उर्मिला, बेटा नितिन, आदेश, बेटी कोमल रहती थी। रविवार की रात अवनीश परिवार के साथ चंडीगढ़ एक्सप्रेस से घर आ रहे थे। अवनीश के अनुसार उन्हें हरदोई रेलवे स्टेशन पर उतरना था, लेकिन भीड़ के चलते वह लाेग उतर नहीं पाए और ट्रेन आगे बढ़ गई।
सोमवार की सुबह करीब चार बजे ट्रेन बालामऊ जंक्शन पर पहुंची, वहां पर दूसरी ट्रेन को पास करने के लिए चंडीगढ़ एक्सप्रेस को ट्रैक पर रोक दिया गया। उसी बीच पूरा परिवार ट्रेन से उतरकर ट्रैक पार कर प्लेटफार्म पर चढ़ रहा था। अवनीश दोनों बेटों को लेकर प्लेटफार्म पर चढ़ गया। जबकि अवनीश की पत्नी उर्मिला अपनी बेटी कोमल का हाथ पकड़कर रेलवे ट्रैक पार कर प्लेटफार्म तरफ जा रही थी। उसी दौरान लखनऊ तरफ से आई ट्रेन की चपेट में आने से दोनों की कटकर मौत हो गई।
हरदोई में नहीं था ट्रेन का ठहराव
जीआरपी प्रभारी बालामऊ सोमवीर ने बताया कि चंडीगढ़ समर स्पेशल ट्रेन का हरदोई में ठहराव नहीं हैं। इसके चलते हरदोई स्टेशन पर ट्रेन नहीं रूकी थी। बालामऊ में भी ठहराव नहीं था, लेकिन बालामऊ जंक्शन पर सिग्नल न मिलने पर ट्रेन को ट्रैक पर रोका गया था। ट्रेन रुकते ही पूरा परिवार अन्य यात्रियों के साथ उतरकर प्लेटफार्म पर जा रहा था। जरा सी जल्दबाजी में हादसा हो गया।
पलक झपकते हुआ हादसा, पीछे मुड़े तो ट्रैक पर थे पत्नी-बेटी के शव
अवनीश का कहना है कि वह दोनों बेटों को लेकर प्लेटफार्म पर चढ़ गया था। पलक झपकते हादसा हो गया। शोर सुनकर पीछे मुड़े,देखा तो पत्नी-बेटी के क्षत-विक्षत शव ट्रैक पर पड़े थे। अगर ध्यान देकर पत्नी-बेटी को भी साथ लेकर प्लेटफॉर्म पर आ गए होते, तो शायद दोनों जिंदा होते।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।