Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हरदोई रेलवे स्टेशन पर नए फुटओवर ब्रिज का काम तेज, क्रेन से लांच किए गए भारी गार्डर

    Updated: Tue, 09 Sep 2025 05:03 PM (IST)

    हरदोई रेलवे स्टेशन पर अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत नया फुटओवर ब्रिज बन रहा है। साढ़े छह टन के गार्डर क्रेन से लगाए गए। नया पुल चौड़ा होगा और सीढ़ियाँ कम ऊंचाई की होंगी जिससे यात्रियों को सुविधा होगी और प्लेटफार्मों पर भीड़ कम होगी। अधिकारियों की निगरानी में तीन दिनों तक यह कार्य चलेगा। इससे स्टेशन का स्वरूप बदलेगा।

    Hero Image
    नए फुटओवर ब्रिज का काम तेज, क्रेन से लांच किए गए भारी गार्डर, तीन घंटे रहा ब्लॉक।

    जागरण संवाददाता, हरदोई। अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत हरदोई रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की सुविधा बढ़ाने के लिए नया फुटओवर ब्रिज बनाया जा रहा है। मंगलवार को इसके निर्माण कार्य में तेजी आती दिखाई दी। साढ़े छह टन वजन का गार्डर हैवी क्रेन की मदद से लांच किए गए। इनकी लंबाई करीब 14 मीटर रही। इसको लेकर करीब तीन घंटे का ब्लाक लिया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नया फुटओवर ब्रिज यात्रियों को पुराने पुल की तुलना में अधिक राहत देगा। यह पुल चौड़ा होगा और इसकी सीढ़ियों की ऊंचाई भी कम रखी गई है। रेलवे अधिकारियों के अनुसार इससे बच्चों, बुजुर्गों और सामान लेकर चलने वाले यात्रियों को आसानी होगी।

    पुल तैयार हो जाने के बाद प्लेटफार्मों पर भीड़ का दबाव भी कम होने की संभावना जताई जा रही है। गार्डर लांचिंग की पूरी प्रक्रिया मुरादाबाद मंडल से एक्सईएन गतिशक्ति यूनिट ऋषभ सिंह और लखनऊ से एएक्सईएन ब्रिज रामलखन सचान की देखरेख में हुई।

    इस दौरान हरदोई स्टेशन अधीक्षक नरसी लाल मीणा, एडीईएन पंकज मिश्रा समेत कई रेलकर्मी मौके पर मौजूद रहे। गार्डर लगाने के दौरान रेलवे ने सुबह 10: 25 से दोपहर 01: 25 तक तीन घंटे का पावर ब्लाक लिया। इस दौरान किसी भी एक्सप्रेस ट्रेन के संचालन पर असर नहीं पड़ा।

    डाउन ट्रैक से ट्रेनों की आवाजाही सामान्य रूप से जारी रही। अधिकारियों ने बताया कि लगातार तीन दिनों तक ब्लाक लेकर गार्डर लगाने का काम पूरा किया जाएगा। पहले दिन प्लेटफार्म एक और दो के बीच गार्डर फिट हुए, जबकि आगे प्लेटफार्म तीन से पांच तक का काम होगा।

    यात्रियों को मिलेगा बेहतर अनुभव

    रेलवे विभाग का कहना है कि इस फुटओवर ब्रिज के तैयार होने से न केवल स्टेशन का स्वरूप बदलेगा, बल्कि यात्रियों की सुरक्षा और सुविधा में भी इजाफा होगा। अमृत भारत योजना के तहत हरदोई स्टेशन को आधुनिक स्वरूप देने की दिशा में यह बड़ा कदम माना जा रहा है।