Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हरदोई में नवजात शिशु की मौत के बाद दफनाने गए स्वजन, लौटते ही एक और दर्दनाक घटना से मच गई चीख-पुकार 

    Updated: Sun, 12 Oct 2025 08:10 PM (IST)

    उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में एक नवजात शिशु की मृत्यु के बाद उसे दफनाकर घर वापस लौटने पर प्रसूता की भी मौत हो गई। इस घटना से पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई है। लौटकर उन लोगों ने विरोध भी किया, हालांकि पुलिस के समझाने पर वह मान गए।

    Hero Image

    नवजात शिशु की मौत के बाद प्रसूता की भी हो चली गई जान।

    जागरण संवाददाता, हरदोई। जच्चा बच्चा की सुरक्षा पर ध्यान तो बहुत दिया जा रहा है, लेकिन घटनाएं थम नहीं रहीं हैं। रविवार को प्रसव के कुछ समय बाद ही नवजात की मौत हो गई। स्वजन शव को दफनाने ले गए, उसी बीच प्रसूता ने भी दम तोड़ दिया। लौटकर उन लोगों ने विरोध भी किया, हालांकि पुलिस के समझाने पर वह मान गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पाली कस्बा के भगवंतपुर निवासी सुशील अपनी पत्नी लक्ष्मी को प्रसव के लिए शनिवार को जिला महिला अस्पताल लाए थे, फिर वहां से धर्मशाला मार्ग स्थित नर्सिंग होम ले गए। जहां पर रविवार को लक्ष्मी ने शिशु को जन्म दिया।

    घरवालों का कहना है कि पहले तो जच्चा बच्चा स्वस्थ दिखे, लेकिन पता नहीं किया हो गया। कुछ ही समय बाद शिशु ने दम तोड़ दिया। घर के सभी लोग लक्ष्मी को अस्पताल में ही छोड़कर शिशु को दफनाने ले गए।

    जब वह लोग लौटकर आए तो लक्ष्मी लग रहा था कि सो रही है, लेकिन जब उसे आवाज दी गई तो वह कुछ नहीं बोली। हिलाने पर भी कुछ नहीं हुआ तो चिकित्सक आए, देखा कि लक्ष्मी की भी मौत हो चुकी थी।

    घरवालों ने अस्पताल में लापरवाही का आरोप लगाते हुए विरोध किया, कोतवाल संजय त्यागी पहुंचे और सभी को समझाया, जिसके बाद वह लोग शव लेकर घर चले गए।