Police Encounter: शाहजहांपुर में लूट के बाद हरदोई में छुपे थे बदमाश, पुलिस ने मुठभेड़ में पकड़ा
Police Encounter in Hardoi: शाहजहांपुर पुलिस को लंबे समय से फरार चल रहे बदमाशों की रविवार को लोकेशन हरदोई की तरफ मिली। पुलिस ने उनका पीछा किया तो पिहानी चुंगी पर बाइक से वह दिख गए।

पुलिस टीम को देखकर फायरिंग करते हुए भागने का प्रयास
जागरण संवाददाता, हरदोई: शाहजहांपुर के सेहरामऊ छह नवंबर को हुई लूट में शामिल दो बदमाशों को वहां की पुलिस ने हरदोई से पकड़ा है। सेहरामऊ में खाद सचिव से 3.5 लाख रुपये लूटे गए थे। उसमें एसटीएफ तीन लोगों को पहले से ही गिरफ्तार कर चुकी है।
शाहजहांपुर में खाद्य सचिव के साथ लूटपाट में शामिल तीन बदमाशों की लोकेशन के आधार पर पुलिस ने पिहानी चुंगी पर उन्हें घेर लिया। बाइक सवार बदमाश पुलिस टीम पर फायरिंग करते हुए भागे। दो बदमाशों को तो पुलिस ने गिरा कर पकड़ लिया, लेकिन तीसरा बाइक समेत मौके से भाग गया, लेकिन शाहजहांपुर सीमा पर वह पुलिस टीम से भिड़ गया।
उसने बचने के लिए फायर भी किया। पुलिस ने मुठभेड़ में उसे गिरफ्तार कर लिया। उसके पैर में गोली लगी, जिसे पुलिस शाहजहांपुर लेकर गई। वहीं हरदोई में पुलिस टीम पर फायरिंग करने पर बदमाशों के विरुद्ध पुलिस कर्मियों पर जानलेवा हमला की एफआइआर दर्ज की गई है।
शाहजहांपुर के सेहरामऊ दक्षिणी थाना क्षेत्र में छह नवंबर को खाद्य सचिव से तीन लाख रुपये लूट लिए गए थे। पुलिस ने इस मामले में दो बदमाशों को पकड़ लिया था। उन्होंने अन्य बदमाशों के बारे में जानकारी दी, जिसमें चार हरदोई के रहने वाले थे। एसपी शाहजहांपुर राजेश द्विवेदी ने फोन पर बताया कि पता चला कि बदमाश रविवार को भी कोई घटना करने वाले हैं तो पुलिस टीम बदमाशों की लोकेशन ले रही थी और लोकेशन का पीछा करते हुए पुलिस पिहानी चुंगी तक पहुंच गई।
उसी समय बाइक से कोतवाली देहात के पटवारी निवासी निजामु्ददीन गाजी, अरमान गाजी और झबरापुरवा के अल्बास गाजी आते दिखाई दिए। पुलिस ने उन्हें रोकना चाहा पर उन लोगों ने पुलिस टीम पर गोली चला दी, जिसमें पुलिस कर्मी बाल-बाल बच गए, लेकिन बाइक का पीछा कर पुलिस ने पीछे बैठे निजामु्द्दीन व अरमान गाजी को गिराकर पकड़ लिया पर बाइक चला रहा अल्बास गाजी फरार हो गया।
अन्य पुलिस टीम भी लगीं थीं। भागते समय अल्बास हरदोई शाहजहांपुर बार्डर पर पुलिस को मिल गया। तो उसने भी फायर कर दिया। पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की, तो उसके पैर में गोली लगी और अल्बास को गिरफ्तार कर लिया गया। वह ब़ड़ा अपराधी है और उसके विरुद्ध कई मामले दर्ज हैं। सीओ सिटी अंकित मिश्र ने बताया कि तीनों बदमाशों के विरुद्ध कोतवाली शहर में जानलेवा हमला की एफआइआर दर्ज की गई है। एक का नाम निजामु्ददीन और दूसरे का अरमान है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।