Hardoi News: हिस्ट्रीशीटर समेत छह गिरफ्तार, रात्रि गश्त के दौरान गिरफ्त में आए आरोपी
हरदोई के कछौना में पुलिस ने एक हिस्ट्रीशीटर समेत छह चोरों को गिरफ्तार किया। उनके पास से चोरी के औजार और 4700 रुपये बरामद हुए। पूछताछ में उन्होंने बाला जी फैक्ट्री के पास पिकअप से पर्स चुराने की बात कबूली। पिंकू नामक आरोपी हिस्ट्रीशीटर है जिस पर 20 मामले दर्ज हैं। सभी आरोपियों को जेल भेज दिया गया है।

जागरण संवाददाता, हरदोई। कछौना पुलिस ने गुरुवार को एक हिस्ट्रीशीटर समेत छह लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार यह सभी चोरी में शामिल थे, उनके पास से दो पेंचकस, एक प्लाश, एक ब्लेड कटर, दो टार्च व 4700 रुपये बरामद कर जेल भेज दिया।
प्रभारी निरीक्षक प्रेमसागर ने बताया कि तीन दिन पहले चोरियां हुईं थीं। चोरियों की रोकथाम के लिए रात्रि गश्त बढ़ा दी गई है। साथ ही दिन में संदिग्ध वाहनों की चेकिंग कर नजर रखी जा रही है। इसी क्रम में गुरुवार को पुलिस टीम ने छह संदिग्धों को गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपितों ने अपना नाम पता देहात कोतवाली के ग्राम ओमपुरी का बादल, कृष्ण, राम , अभिषेक, पिंकू उर्फ विवेक, सनी बताया। आरोपितों के पास से दो पेंचकस, एक प्लास, एक ब्लेड कटर, दो छोटी टार्च ,4700 रुपये बरामद कीं।
कड़ाई से पूछने पर आरोपितों ने बताया कि दो अगस्त को बाला जी फैक्ट्री के पास पिकअप का शीशा खोलकर चालक की पर्स चोरी की थी। जिसका मुकदमा पंजीकृत है। कोतवाल ने बताया कि पिंकू हिस्ट्रीशीटर है। उसके विरुद्ध देहात कोतवाली, कन्नौज के विभिन्न थानों में गैंगस्टर समेत 20 मामले दर्ज हैं। इसके अलावा राम पर शहर और कन्नौज, कानपुर में आठ, अभिषेक पर एक, कृष्ण पर तीन मामले दर्ज हैं। सभी आरोपितों को जेल भेज दिया गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।