Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP News: नर्सिंग ऑफिसर के मकान का ताला तोड़कर 12 लाख की चोरी, शादी में गया था परिवार

    Updated: Tue, 27 May 2025 08:26 AM (IST)

    हरदोई में नर्सिंग ऑफिसर के घर में हुई 12 लाख की चोरी। नेक्सरा कॉलोनी स्थित मकान का ताला तोड़कर चोर सोने के जेवर और नकदी ले गए। परिवार शादी में गया था ...और पढ़ें

    Hero Image
    नर्सिंग ऑफिसर के मकान का ताला तोड़कर 12 लाख की चोरी

    जागरण संवाददाता, हरदोई। नेक्सरा कालोनी में सोमवार रात नर्सिंग ऑफिसर के बंद मकान का ताला तोड़कर चोर नकदी समेत 12 लाख के जेवर चोरी कर ले गए, पड़ोसी ने ताला टूटा देख, गृहस्वामी को जानकारी दी। पुलिस ने घटना की जांच की और फोरेंसिक टीम ने साक्ष्य जुटाने को नमूने लिए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पाली कस्बा के मुहल्ला सुलह सराय के रहने वाले अर्पण शुक्ला हरदोई  मेडिकल कॉलेज अस्पताल में नर्सिंग ऑफिसर हैं। वह शाहजहांपुर मार्ग पर नेक्सरा कालोनी में मकान बना बनाकर परिवार के साथ रहते हैं। 

    दो दिन पहले उनकी पत्नी बुआ के बेटे की शादी में शाहजहांपुर गई थी, अर्पण शुक्ला सोमवार रात ड्यूटी पर आए थे,मकान बंद था। रात में चोरों ने ताला तोड़कर अलमारी में रखे 100 ग्राम सोने के जेवर, डेढ़ लाख की नकदी चोरी कर ले गए, पड़ोसियों ने ताला टूटा देखकर अर्पण को जानकारी दी। 

    अर्पण मौके पर आए और अलमारी खुली व जेवर गायब देख उनके होश उड़ गए।  अर्पण ने बताया कि अलमारी में एक हार ,दो चेन,अंगूठियां, मंगलसूत्र आदि जेवर थे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच की, फोरेंसिक टीम ने साक्ष्य जुटाने को नमूने लिए। 

    अर्पण ने करीब 12 लाख की चोरी की बात कही। वहीं कालोनी के वासिंदों ने पुलिस पर रात्रि गस्त में लापरवाही बरतने का आरोप लगाया। कोतवाल अशोक सिंह ने बताया कि जांच की जा रही है, जल्द राजफाश किया जाएगा।