Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Delhi Blast: दिल्ली बम विस्फोट के आरोपित परवेज का हाथरस कनेक्शन आया सामने! तब्लीगी जमात के साथ हुई थी बैठक

    Updated: Mon, 17 Nov 2025 11:11 AM (IST)

    दिल्ली बम विस्फोट में आरोपित परवेज का हाथरस कनेक्शन सामने आया है। खुफिया एजेंसियों को जानकारी मिली है कि परवेज ने हाथरस में तब्लीगी जमात के साथ बैठक की थी। परवेज ने आगरा के एसएन मेडिकल कॉलेज से एमडी की पढ़ाई की थी। वह दिल्ली धमाके की मुख्य संदिग्ध डॉ. शाहीन का भाई है, जिस पर जैश की महिला विंग स्थापित करने का आरोप है। खुफिया तंत्र परवेज के हाथरस कनेक्शन की जांच कर रहा है।

    Hero Image

    फाइल फोटो।

    जागरण संवाददाता, हाथरस। दिल्ली बम विस्फोट के आरोपित परवेज का हाथरस से कनेक्शन सामने आया है। खुफिया एजेंसियों को जानकारी मिली है कि परवेज ने हाथरस में तब्लीगी जमात के साथ बैठक की थी। अब खुफिया तंत्र इस पूरे मामले की गहनता से पड़ताल कर रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मेडिकल कॉलेज से जुड़े हैं तार

    परवेज ने आगरा के एसएन मेडिकल कॉलेज से एमडी की पढ़ाई की थी। अब एजेंसियां कॉलेज के रिकॉर्ड खंगाल रही हैं, ताकि यह पता लगाया जा सके कि क्या परवेज का आगरा से कोई सक्रिय संपर्क या नेटवर्क बना हुआ था।

    लखनऊ से गिरफ्तार

    परवेज को लखनऊ से गिरफ्तार किया गया है। वह दिल्ली धमाके की मुख्य संदिग्ध डॉ. शाहीन का सगा भाई बताया जा रहा है। डॉ. शाहीन पर जैश की महिला विंग ‘जमात-उल-मोमिनात’ को भारत में स्थापित करने का आरोप है।

    यह भी पढ़ें- लाल किला धमाका: संभल पुलिस और आरपीएफ ने बढ़ाई सुरक्षा व्यवस्था, पैदल मार्च पर निकली पुलिस

    यह भी पढ़ें- दिल्ली धमाका: अल फलाह यूनिवर्सिटी के चांसलर के परिवार की बढ़ेंगी मुश्किलें, जांच एजेंसियों को भेजी रिपोर्ट

    हाथरस में संदिग्ध गतिविधियां

    यह पहली बार नहीं है जब हाथरस का नाम किसी आतंकी गतिविधि से जुड़ा है। इससे पहले भी कई साल पहले एक संदिग्ध आतंकवादी का ड्राइविंग लाइसेंस हाथरस के एआरटीओ कार्यालय से जारी किया गया था। वर्तमान में, खुफिया तंत्र परवेज के हाथरस कनेक्शन को लेकर लगातार छानबीन कर रहा है।