हाथरस में गोरखधाम एक्सप्रेस का इंजन हुआ फेल, यात्रियों में मची अफरा-तफरी
हाथरस में गोरखधाम एक्सप्रेस का इंजन फेल होने से यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई। घटना स्टेशन के पास हुई, जिससे ट्रेन को रोकना पड़ा। रेलवे अधिकारियों ने तुरंत मौके पर पहुंचकर यात्रियों को हुई असुविधा के लिए खेद व्यक्त किया और वैकल्पिक व्यवस्था की। मरम्मत के बाद ट्रेन अपने गंतव्य के लिए रवाना हुई।

जागरण संवाददाता, हाथरस। गोरखधाम एक्सप्रेस हाथरस जंक्शन स्टेशन से निकली, तो करीब एक किलोमीटर की दूरी पर जाकर उसका इंजन फेल हो गया। इससे ट्रेन रास्ते में खड़ी हो गई। ट्रेन के रुक जाने से यात्रियों में अफरा तफरी मच गई। करीब तीन घंटे बाद ट्रेन दिल्ली की ओर रवाना हुई।
उत्तर मध्य रेलवे के हाथरस जंक्शन स्टेशन से गोरखपुर धाम एक्सप्रेस आगे चली उसका इंजन फेल हो गया। यह ट्रेन मुख्य ट्रैक पर आते ही खड़ी हो गई। इससे यात्रियों में अफरा तफरी मच गई। सूचना मिलने पर रेलवे सुरक्षा बल मौके पर पहुंच गए। ट्रेन को स्टेशन पर लाया गया। बाद में दूसरा इंजन मंगाकर ट्रेन को दिल्ली की ओर रवाना किया गया।
ट्रेन सुबह करीब चार बजे की घटना है। इस ट्रेन के मुख्य ट्रैक पर खड़े हो जाने से पीछे से आ रहीं कई एक्सप्रेस ट्रेन निर्धारित समय से लेट हो गईं। उन्हें कंट्रोल द्वारा सूचना देकर पोरा, जलेसर रोड सहित नजदीकी स्टेशनों पर रोक दिया गया। आरपीएफ के थाना प्रभारी डीपी सिंह ने बताया कि दूसरा इंजन आने के बाद ट्रेन का रवाना कर दिया गया।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।