मिठाई-समोसा विक्रेता ने एचडीएफसी बैंक में किया 5 करोड़ का घोटाला, हाथरस पुलिस ने किया गिरफ्तार
हाथरस के एचडीएफसी बैंक में 5 करोड़ रुपये का घोटाला सामने आया है। समोसा और मिठाई विक्रेता आकाश ने बैंक शाखा में चालू खाता खोलकर ओवरड्राफ्ट के माध्यम से यह धोखाधड़ी की। उसने 50-50 लाख के 10 ट्रांजैक्शन किए और धनराशि म्यूचुअल फंड एफडी मां और दोस्तों के खातों में ट्रांसफर कर दी। पुलिस ने आरोपी आकाश को गिरफ्तार कर लिया है और पांच लाख रुपये बरामद किए हैं।

जागरण संवाददाता, हाथरस। शहर की बस स्टैंड स्थित एचडीएफसी बैंक की शाखा में 5 करोड रुपए के फ्रॉड का मामला सामने आया है। यह फ्रॉड समोसा और मिठाई बेचने वाले युवक अकाश ने किया है। वह हाथरस की विष्णुपुरी में रहता है। उसने बैंक शाखा में चालू खाता खोल कर ओवरड्राफ्ट के जरिए 5 करोड़ की धनराशि अपने बचत खाते में ट्रांसफर कर ली।
बैंक रही अंजान
24 अगस्त से लेकर 11 सितंबर तक उसने 50-50 लाख के 10 ट्रांजैक्शन किये, लेकिन बैंक पर भी अंजान बने रहे। उसने यह धनराशि म्युचुअल फंड, एफडी, मां और दोस्तों के खाते में भेज कर ठिकाने लगा दी। इस संबंध में बैंक के क्लस्टर हेड ने कोतवाली सदर में अभियोग पंजीकृत कराया है पुलिस ने आरोपित आकाश को गिरफ्तार कर लिया है। उसके पास से पांच लाख रुपए की धनराशि बरामद की है। करीब डेढ़ करोड रुपए अकाउंट में फ्रीज करा दिए गए हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।