Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Hathras News: बारावफात जुलूस में तिरंगे का अपमान, मुकदमा दर्ज, दो आरोपी गिरफ्तार

    Updated: Sun, 07 Sep 2025 10:00 PM (IST)

    हाथरस में बारावफात जुलूस के दौरान तिरंगे झंडे का अपमान किया गया। झंडे से अशोक चक्र हटाकर उस पर उर्दू में कुछ लिखा गया था। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने दो आरोपियों इरफान और आमिर को गिरफ्तार कर लिया है। हिंदूवादी संगठनों ने इस घटना पर नाराजगी जताई है और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

    Hero Image
    बारावफात जुलूस में तिरंगे का अपमान, मुकदमा दर्ज, दो गिरफ्तार।

    जागरण संवाददाता, हाथरस। शहर में रविवार को बारावफात जुलूस ए मोहम्मदी निकल गया। इस दौरान जुलूस में तिरंगे का अपमान किया गया। जुलूस में तिरंगे झंडे से अशोक चक्र हटा दिया गया और उसकी जगह उर्दू में कुछ लिखा हुआ था। झंडे को जुलूस में फहराया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस झंडे का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हो गया। पुलिस ने मामले को संज्ञान में लिया और दो लोगों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ अभियोग पंजीकृत कर लिया गया। पुलिस दोनों आरोपितों के खिलाफ आगे की कार्रवाई कर रही है।

    किला गेट से रविवार की सुबह बारावफात जुलूस ए मोहम्मदी निकल गया, जिसमें हजारों की संख्या में मुस्लिम समाज के लोगों ने सहभागिता की। जुलूस में कई प्रकार की झांकियां भी निकल गई। शहर के कई बाजारों से जुलूस निकला।

    वहीं, जुलूस में एक दर्श सामने आया जुलूस में तिरंगे झंडे से अशोक चक्र हटा दिया गया और उसकी जगह उर्दू में यारसूल अल्लाह अंकित करके लहराया गया। यह देख हिंदूवादी संगठन के लोग भड़क गए और कुछ ही देर में इस झंडे का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हो गया।

    पुलिस ने मामले को संज्ञान में लिया। हिंदूवादी संगठन के लोग कोतवाली सदर पहुंच गए और कार्रवाई की मांग की। इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए इरफान और आमिर निवासी नाई का नगला को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने दोनों के खिलाफ अभियोग पंजीकृत कर लिया है।

    बारावफात जुलूस के दौरान रोडवेज बस स्टैंड के पास जुलूस में कुछ व्यक्तियों द्वारा राष्ट्रीय ध्वज को प्रतिरूपित करके उर्दू में यारसूल अल्लाह अंकित करके लहराया गया। मामले में कार्रवाई करते हुए अभियोग पंजीकृत कर इरफान और आमिर निवासी नाई का नगला को गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है।

    योगेंद्र कृष्ण नारायण, सीओ सदर

    एसपी को सौंपेंगे ज्ञापन

    विश्व हिंदू महासंघ के सहमंडल प्रभारी प्रशांत मिश्र ने बताया कि जुलूस के दौरान तिरंगे का अपमान किया गया है। इस लेकर सोमवार को एसपी से मिला जाएगा और जिन्होंने तिरंगे का अपमान किया है। उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की जाएगी।

    comedy show banner
    comedy show banner