Hathras Crime News: महिला से ट्रेन में जेवरात छीने, समझौता कराना GRP को पड़ा महंगा, ये था मामला
ट्रेन में महिला यात्री के साथ हुई छिनैती की घटना को लेकर समझौता कराना GRP के लिए भारी पड़ गया है। इसे लेकर हुई फजीहत के बाद जीआरपी थाना हाथरस सिटी ने पीड़िता की तहरीर पर मुकदमा लिख लिया है।

हाथरस, जागरण संवाददाता। ट्रेन में महिला यात्री के साथ हुई छिनैती की घटना को लेकर समझौता कराना GRP के लिए भारी पड़ गया है। इसे लेकर हुई फजीहत के बाद जीआरपी थाना हाथरस सिटी ने पीड़िता की तहरीर पर मुकदमा लिख लिया है। इस पूरे मामले के जांच पुलिस अधीक्षक जीआरपी के निर्देश के पर सीओ जीआरपी आगरा द्वारा की जा रही है।
यह है मामला
पूर्वोत्तर रेलवे के कासगंज-मथुरा रेल मार्ग पर गत 17 अक्टूबर को मथुरा निवासी महिला अपने बच्चों के साथ ट्रेन संख्या 05423 से लौट रही थी। ट्रेन द्वारा अपनी ससुराल कन्नौज के गुरुसहायगंज से मथुरा आ रही थीं। आरोप है कि जैसे ही ट्रेन हाथरस रोड हाल्ट के पास पहुंची उसी समय एक युवक पीछे से छपट्टा मारकर गले से सोने की चेन व मंगलसूत्र छीनकर भाग गया। इसकी शिकायत मथुरा उतरने के बाद महिला ने वहां जीआरपी से की। घटना स्थल हाथरस होने से उस शिकायत को वहां भेज दिया गया। एसओ के निर्देश के बाद भी हेड मुहर्रिर ने कोई मुकदमा 18 अक्टूबर को नहीं लिखा। आरोप है कि तहरीर मिलने पर जीआरपी ने दो संदिग्ध आरोपितों को पकड़ा और महिला ने एक की शिनाख्त कर दी। आरोपित के स्वजनों के माध्यम से जीआरपी ने महिला को 65 हजार रुपये दिलाकर मामला रफा-दफा करा दिया।
महिला ने लगाए आरोप
महिला का आरोप है कि वह मनाकर रही थी कि उसे कोई रुपये नहीं चाहिए। उसके जेवरात डेढ़ लाख रुपये के हैं। इस पर उसके पांच हजार रुपये और दिए जाने के लिए कहा गया। इसका वीडियो वायरल होेने के बाद GRP सक्रिय हुई। पीड़ित का आरोप है कि पुलिस के पास आरोपित के पता व मोबाइल नंबर भी लिखा है। इसके बाद भी रिपोर्ट नहीं लिखी गई। आरोपित रति के नगला के पास बताया जा रहा है।
GRP के संरक्षण में अपराधी, रिपोर्ट दर्ज
ट्रेन में छिनैती की घटना से मामला गर्मा गया है। पुलिस अधीक्षक जीआरपी ने इसे गंभीरता से लिया है। पीड़िता की तहरीर पर थाना हाथरस सिटी जीआरपी में इसकी रिपोर्ट अज्ञात के खिलाफ लिखाई गई है। इसकी जांच अलीगढ़ जीआरपी थाने के एसएचओ को सौंपी गई है। वहीं सीओ जीआरपी आगरा भी इस पूरे मामले में जीआरपी की संदिग्धता को लेकर जांच अलग से करेंगे।
ट्रेन में हुई घटना का संज्ञान लिया गया है। पीड़िता की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा लिखा दिया गया है। इसकी जांच की जा रही है। इस घटना को लेकर बरती गई लापरवाही की जांच हो रही है। जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
- स्वदेश गुप्ता, सीओ जीआरपी आगरा

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।