Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    SP चिरंजीव नाथ सिन्हा ने हाथरस पुलिस में किया फेरबदल... तीन थाना प्रभारी बदले, कानून व्यवस्था बेहतर बनाने पर जोर

    Updated: Sun, 03 Aug 2025 02:49 PM (IST)

    हाथरस के एसपी चिरंजीव नाथ सिन्हा ने कानून व्यवस्था को बेहतर करने के लिए तीन थाना प्रभारियों का तबादला किया है। अवधेश कुमार को हसायन से सासनी शिव कुमार शर्मा को सासनी से सहपऊ और ललित कुमार शर्मा को सहपऊ से हसायन भेजा गया है। मेंडू पुलिस चौकी प्रभारी रामनरेश अब जनसंपर्क अधिकारी होंगे।

    Hero Image
    हाथरस के एसपी हैं चिरंजीव नाथ सिन्हा। जागरण

    संस, जागरण. हाथरस। एसपी चिरंजीव नाथ सिन्हा ने कानून व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए तीन थाना प्रभारियों का तबादला किया है। अवधेश कुमार को हसायन से सासनी का नया कोतवाल नियुक्त किया गया है।

    शिव कुमार शर्मा को सासनी से सहपऊ का कोतवाली निरीक्षक बनाया गया है। वहीं, ललित कुमार शर्मा को सहपऊ से हसायन का थानाध्यक्ष नियुक्त किया गया है।

    पीआरओ बने रामनरेश

    इसके अलावा, एसपी ने हाथरस जंक्शन की मेंडू पुलिस चौकी के प्रभारी रामनरेश को अपना जनसंपर्क अधिकारी (पीआरओ) नियुक्त किया है। यह तबादले जिले में सुरक्षा व्यवस्था को और बेहतर बनाने के प्रयासों का हिस्सा हैं।

    कुल 239 शिकायतें आईं और मौके पर 22 समस्याओं का समाधान

    सासनी में डीएम और एसपी और हाथरस, सिकंदराराऊ, सादाबाद में भी शिकायतें सुनीं गईं। फरियादियों के प्रति शालीन व्यवहार करें अफसर संपूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर सांसद अनूप प्रधान वाल्मीकि, विधायक सदर अंजुला सिंह माहौर, विधायक सिकंदराराऊ वीरेंद्र सिंह राणा ने जिलाधिकारी राहुल पांडेय एवं पुलिस अधीक्षक चिरंजीव नाथ सिन्हा के साथ तहसील सासनी में जनसुनवाई करते हुए संबंधित विभागीय अधिकारियों को शिकायतों का निस्तारण समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्णढंग से करने के निर्देश दिए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सासनी में सात का मौके पर निस्तारण

    सासनी समाधान दिवस में 90 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए सात शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया। इसके अलावा हाथरस तहसील में कुल 57 शिकायतों में छह शिकायत, सादाबाद तहसील में कुल 32 शिकायतों में से चार तथा सिकंदराराऊ तहसील में कुल 58 शिकायतों में से पांच शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया।

    अनुपस्थित सहायक निदेशक का वेतन रोका

    संपूर्ण समाधान दिवस के दौरान डीएम उपस्थित का रजिस्टर देखा पता चला कि मत्स्य पालन विभाग के सहायक निदेशक राहुल कुमार नहीं आए। इस पर उनका वेतन रोकने के निर्देश दे दिए गए हैं। दूसरी ओर रोजगार सेवकों ने मानदेय दिलाने को लेकर एक ज्ञापन सांसद को दिया।

    जब डीएम ने अर्दली ने रखी समस्या

    समाधान दिवस के दौरान जिलाधिकारी के अर्दली भी जनप्रतिनिधियों के सामने पहुंच गए,जिसे देख सभागार में मौजूद अधिकारी हैरान रह गए। जानकारी करने पर पता चला कि अर्दली ने कलक्ट्रेट-दीवानी के सामने रेलवे का हाल्ट बनाने की मांग की है।

    ये भी पढ़ेंः फ्रेंच ओपन-2025 का पुरुष एकल खिताब किसने जीता... सीसीएसयू मेरठ की एमपीएड प्रवेश परीक्षा में पूछा गया सवाल

    ये भी पढ़ेंः School Holidays: कक्षा एक से 12वीं तक सभी स्कूलों की छुट्टी, यूपी के इस जिले में डीएम ने जारी किए आदेश