दावा बीस घंटे का, दस घंटे भी नहीं मिल रही है आपूर्ति
दावा बीस घंटे का दस घंटे भी नहीं मिल रही है आपूर्ति

दावा बीस घंटे का, दस घंटे भी नहीं मिल रही है आपूर्ति
संवाद सूत्र, आटा: सरकार ग्रामीणांचल में 20 घंटे बिजली आपूर्ति का दावा कर रही हैं लेकिन वास्तविक में 8 से 10 घंटे तक आपूर्ति मिल रही हैं। गर्मी के मौसम में बिजली कटौती से लोग परेशान हैं और जलापूर्ति भी बाधित हो रही हैं।
भीषण गर्मी में जहां जिले में दिन का तापमान 45 डिग्री सेल्सियस रहा हैं। वहीं उमस के कारण लोग बेहाल रहे। बुधवार को कस्बा आटा व आसपास के क्षेत्र में हुई अनियमित बिजली कटौती से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। भीषण गर्मी में दिन रात हो रही कटौती से उपभोक्ता परेशान हैं। कटौती को लेकर बिजली विभाग के अधिकारियों से शिकायत करने के बाद भी समस्या का समाधान नहीं हो पा रहा हैं। किशोर तिवारी, अंजनी, अशोक ने बताया कि कस्बा में बिजली की आपूर्ति बाधित होने से पानी की आपूर्ति भी बाधित हो गई हैं। कस्बे में हैंडपंप का पानी खारा होने के कारण गांव की 16 हजार की आबादी टंकी के पानी पर निर्भर हैं। जिससे लोगों को पानी के लिए खासी मशक्कत करनी पड़ रही हैं। अवर अभियंता राहुल साहू ने बताया कि 20 घंटे बिजली मिलने का रोस्टर है लेकिन एमरजेंसी बिजली कटौती के रोस्टर आने के कारण बिजली को काटा जा रहा हैं। जल्द ही इसमें सुधार होगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।