Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    खेत में पानी पी रहे किसान पर नन्हे जीव के झुंड ने कर दिया हमला, अस्पताल पहुंचने से पहले ही तोड़ दिया दम

    Updated: Tue, 16 Sep 2025 12:44 PM (IST)

    उत्तर प्रदेश के जालौन जिले में एक दुखद घटना घटी। 32 वर्षीय किसान लक्ष्मण सिंह खेत में काम करते समय पानी पीने गए तभी मधुमक्खियों के झुंड ने उन पर हमला कर दिया। मधुमक्खियों ने किसान के चेहरे और जीभ पर काटा जिससे उनकी हालत गंभीर हो गई। उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहाँ इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई।

    Hero Image
    मधुमक्खियों के हमले से किसान की मौत

    जागरण संवाददाता, जालौन। कदौरा थाना के ग्राम पथरेटा में खेत में बखराई के दौरान प्यास लगने पर पानी पी रहे किसान पर मधुमक्खियों ने हमला कर दिया। उनसे बचने को उसने उन्हें भगाने का प्रयास किया और पेड़ के छत्ते से और भी मधुमक्खियों ने उसे काट कर जख्मी कर दिया। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    किसान ने स्वजन को फोन करके सूचना दी। किसान को सीएचसी लाया गया, यहां से उरई मेडिकल कॉलेज लाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। किसान की जीभ और चेहरे में काट लेने से उसकी जान चली गई। 

    यह है पूरा मामला

    थाना क्षेत्र के ग्राम पथरेहटा निवासी 32 वर्षीय किसान लक्ष्मण सिंह सोमवार की शाम को अपने खेत की बखराई करने गया था। खेत में काम करते-करते हुए प्यास लग आई तो वह खेत के किनारे लगे पेड़ के नीचे रखी मटकी से पानी लेने गया था। 

    जैसे ही उसने पानी पीने के लिए बैठा तो अचानक पेड़ पर लगे छत्ते से कुछ मधुमक्खियां उस पर मंडराने लगीं। दो-तीन मधुमक्खियों ने उसकी जीभ और चेहरे पर काट लिया। 

    वह तिलमिलाया और एक डंडा लेकर मधुमक्खियों को भगाने का प्रयास किया तो पेड़ पर लगे छत्ते से और मधुमक्खियों का झुंड हमलावर हो गया और उसके चेहरे में चिपक गईं। किसी तरह से भाग कर वह दूर गया और फिर स्वजन को फोन करके इसकी सूचना दी। 

    उसे इलाज के लिए कदौरा सीएचसी ले जाया गया, जहां से उसे तुरंत मेडिकल कॉलेज उरई के लिए रेफर कर दिया गया। यहां भर्ती के दौरान देर रात किसान की मौत हो गई। 

    किसान के पास लगभग दो एकड़ जमीन है, जो कि खेती कार्य कर अपनी पत्नी कल्पना व दो बच्चे आठ वर्षीय पुत्र अनिकेत व छह वर्षीय अनन्या का भरण पोषण कर रहा था। 

    इस मामले में चिकित्साधिकारी डा. अभिषेक सचान ने कहा कि किसान अति गंभीर स्थिति में अस्पताल लाया गया था, जिसका बीपी आदि बहुत कम था, जिसके मुंह के अंदर जीभ में मधुमक्खी के काटने से हालत गंभीर हुई थी, जिसे उपचार देकर रेफर किया गया था।