Jalaun News : बिना लाइसेंस घर पर ही तैयार कर रहा था आतिशबाजी का सामान, पुलिस ने किया गिरफ्तार
उरई के चुर्खी थाना पुलिस ने सोहरापुर गांव में एक घर पर छापा मारकर भारी मात्रा में अवैध आतिशबाजी बरामद की। दीपावली के लिए दूसरे शहरों से आतिशबाजी लाकर यहाँ जमा की गई थी। पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया. जिसके पास आतिशबाजी का कोई लाइसेंस मौजूद नहीं था।

जागरण संवाददाता, उरई । चुर्खी थाना पुलिस ने ग्राम सोहरापुर से बुधवार की रात दबिश देकर एक घर से आतिशबाजी का अवैध भंडारण पकड़ा। दीपावली त्योहार पर आतिशबाजी को बिक्री के लिए दूसरे शहरों से खरीद कर यहां अवैध रूप से एकत्र किया गया था।
पकड़े गए आरोपित के पास आतिशबाजी का लाइसेंस भी नहीं है। पुलिस अधीक्षक डा. दुर्गेश कुमार ने कहा कि आतिशबाजी अवैध रूप ले लाई गई थी, गिरफ्तार आरोपित को जेल भेजा गया है। बरामद आतिशबाजी में 310 पैकेट हैं, जिसकी लागत करीब 23 लाख रुपये है।
शुरू हो जाता है अवैध विस्फोटक तैयार करने का काम
जनपद में हर साल मप्र क्षेत्र और अन्य दूसरे शहरों से अवैध तरीके से विस्फोटक का भंडारण दीपावली के पहले प्रारंभ हो जाता है। बुधवार को चुर्खी थानाध्यक्ष शिवशंकर सिंह को सूचना मिली कि ग्राम सोहरापुर में एक मकान में काफी मात्रा में विस्फोटक का भंडारण किया गया है। पुलिस ने बुधवार की रात करीब 12 बजे मकान में दबिश दी।
इस दौरान मौके से एक आरोपित शदरे आलम पुत्र अब्दुल शहीद निवासी ग्राम बैद्य बिनौरा को हिरासत में लिया। मकान के एक कमरे में छिपाकर रखी गई आतिशबाजी बरामद की। जिसमें 310 प्लास्टिक के पैकेट में एक लाख 48 हजार अवैध पटाखा मासिक बरामद की गई। जिसकी कीमत 23 लाख रुपये बताई गई है। पकड़ी गई आतिशबाजी में पटाखा माचिस शामिल है। पकड़ी गई आतिशबाजी का कोई लाइसेंस भी नहीं मिला है।
पूरी आतिशबाजी ग्राम सोहरापुर में बृजराज पुत्र हरी प्रसाद के मकान में रखी गई थी। शदरे आलम व बृजराज साथ में मिलकर आतिशबाजी बिक्री का काम दूसरे जनपदों में भी करते थे। शहरे आलम ने बताया कि दीपावली त्योहार का नजदीक होने के कारण आतिशबाजी को इकट्ठा किया जा रहा था जिससे उसे महंगे दामों पर पर्व के समय बेचा जा सके।
पुलिस टीम ने रात के समय अवैध आतिशबाजी बरामद की है। जिसकी बाजार में 23 लाख कीमत बताई गई है। भागे हुए आरोपित की तलाश की जा रही है। -डा. दुर्गेश कुमार, पुलिस अधीक्षक।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।