Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP Accident: जालौन में सब्जी लेने जा रहा टेम्पो पलटा, नीचे दबकर किशोर की मौत

    Updated: Sun, 10 Aug 2025 03:14 PM (IST)

    जालौन के दमरास गांव में रविवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हुआ। 15 वर्षीय विश्वजीत सब्जी लेने जाते समय टेंपो पलटने से गंभीर रूप से घायल हो गया अस्पताल में उ ...और पढ़ें

    Hero Image
    सब्जी लेने जा रहा टेंपो पलटा, नीचे दबकर किशोर की मौत।

    जागरण संवाददाता, जालौन। रविवार की सुबह ग्राम दमरास से बाबई होते हुए जालौन टेंपो से एक किशोर सब्जी लेने जा रहा था। टेंपो जैसे ही बाबई के पहले सड़क तीव्र मोड़ पर पहुंचा तो टेंपो अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जिसमें सब्जी विक्रेता किशोर घायल हो गया जबकि चालक बाल-बाल गया। मौके पर पहुंचे लोगों ने स्वजन को सूचना दी और उसे इलाज के लिए मेडिकल कालेज भेजा जहां डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। इससे उसके घर में चीख पुकार मच गई।

    ग्राम दमरास निवासी बड़े भदौरिया का 15 वर्षीय पुत्र विश्वजीत गांव में मुख्य सड़क किनारे अपने चाचा बंटी के साथ मिलकर सब्जी बेचने का काम करता था। पिता खेती करते हैं। रोजाना की तरह वह रविवार की सुबह 5 बजे के लगभग गांव के ही नितेश सिंह के टेंपो पर बैठकर जालौन मंडी में सब्जी लेने जा रहा था। इसी दौरान ग्राम अटरा और बाबई के बीच में सड़क पर तीव्र मोड़ पर टेंपो अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गया।

    इसमें चालक नितेश सिंह बाल-बाल बच गया और पीछे बैठा विश्वजीत टेंपो के नीचे दबकर बुरी तरह घायल हो गया। सूचना पर जब तक स्वजन मौके पर पहुंचे घायल किशोर की हालत खराब हो चुकी थी। इसके बाद उसे स्वजन इलाज के लिए मेडिकल कालेज ले गए जहां डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। पारिवारिक जनों ने पुलिस को सूचना दिए बिना शव का यमुना के जल में प्रवाह कर दिया।

    ग्रामीणों का कहना है कि विश्वजीत अपने तीन भाइयों में बीच का था और सबसे होनहार था। रक्षाबंधन के दूसरे दिन हुई इस घटना से हर कोई दुखी है। घटना से पिता बड़े भदौरिया, मां सपना व भाई कृष्ण और चिराग का रो-रोकर बुरा हाल है। थाना प्रभारी चुर्खी शिवशंकर सिंह का कहना है कि मामले की किसी प्रकार की सूचना नहीं दी गई है।