Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP Bijli Connection: नये बिजली कनेक्शन पर अब और ज्‍यादा ढीली करनी होगी जेब! उपभोक्ताओं की बढ़ेगी परेशानी

    Updated: Wed, 17 Sep 2025 04:47 PM (IST)

    उरई में नए बिजली कनेक्शन लेना अब महंगा होगा उपभोक्ताओं को लगभग 5000 रुपये अधिक चुकाने होंगे। मीटर शुल्क में वृद्धि के कारण यह अतिरिक्त भार पड़ेगा। वर्तमान में विभाग एक किलोवाट कनेक्शन के लिए 1799 रुपये लेता है लेकिन अब नए प्रीपेड मीटर के साथ 6714 रुपये लिए जाएंगे। हालांकि बिजली विभाग ने अभी यह बढ़ा हुआ शुल्क लागू नहीं किया है।

    Hero Image
    नये बिजली कनेक्शन पर अब अधिक चुकाने होंगे रुपये।- सांकेत‍िक तस्‍वीर

    जागरण संवाददाता, उरई। नये बिजली कनेक्शन लेने वालों के लिए बुरी खबर है। अब उनको नये कनेक्शन पर करीब पांच हजार रुपये अधिक चुकाने होंगे। हालांकि, विभाग ने अभी नये कनेक्शन के लिए यह शुल्क लागू नहीं किया है, लेकिन जल्दी ही यह शुल्क लागू होने पर उपभोक्ताओं की परेशानी बढ़ेगी। यह अतिरिक्त शुल्क विभाग द्वारा मीटर शुल्क में की गई बढ़ोत्तरी की वजह से लगेगा। सामान्य मीटर लगे होने पर बिजली विभाग अभी एक किलोवाट के कनेक्शन पर 1799 रुपये शुल्क लेता है। अब नये प्री-पेड मीटर लगाए जा रहे हैं। इसकी वजह से मीटर का शुल्क बढ़ गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यही कारण है कि अब नया कनेक्शन लेना महंगा होने वाला है। नये कनेक्शन के लिए अब प्री-पेड मीटर शुल्क को मिलाकर 6714 रुपये लिए जाएंगे। यह शुल्क एक किलोवाट के कनेक्शन का रखा गया है। अगर शहर में ही देखा जाए तो अभी लगभग 43 हजार उपभोक्ता हैं जबकि प्रथम खंड में एक लाख 65 हजार उपभोक्ता हैं।

    जिले में सवा दो लाख से ज्यादा विद्युत उपभोक्ता हैं। अभी विभाग लोगों को नये कनेक्शन के लिए प्रेरित कर रहा है। बिजली चोरी रोकने के प्रयास में विभाग को कुछ सफलता भी मिली है, लेकिन जब कनेक्शन का शुल्क इतना बढ़ जाएगा तो जाहिर है कि उपभोक्ता नया कनेक्शन लेने से कतराएंगे। हालांकि, विभाग के अधिकारियों का कहना है कि शुल्क का निर्धारण उनकी ओर से नहीं किया जाता।

    नये शुल्क की दरों का आदेश जरूर मिल गया है परंतु अभी तक इसको लागू नहीं किया गया है। उपभोक्ता जल्दी नया कनेक्शन लेकर अतिरिक्त शुल्क से बच सकते हैं। यह शुल्क कब से लागू होगा, इसके लिए उच्चाधिकारी फैसला लेंगे।-  ऋषभ राजपूत, एसडीओ उरई