Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुंबई से अकेले आ रही महिला को कुशीनगर एक्सप्रेस में हुई प्रसव पीड़ा, बच्चे को दिया जन्म

    Updated: Wed, 29 Oct 2025 07:52 PM (IST)

    मुंबई से संत कबीर नगर जा रही एक गर्भवती महिला को कुशीनगर एक्सप्रेस में प्रसव पीड़ा हुई। आरपीएफ ने तत्काल उसे उरई के जिला महिला अस्पताल पहुंचाया, जहाँ उसने एक बच्चे को जन्म दिया। महिला अपने ढाई साल के बेटे के साथ यात्रा कर रही थी। परिजनों के आने के बाद जच्चा-बच्चा को घर ले जाया गया। महिला ने रेलवे की मदद के लिए धन्यवाद दिया।

    Hero Image

    जिला महिला अस्पताल में नवजात के साथ नाजिया। जागरण

    जागरण संवाददाता, उरई। मुंबई के कल्याण से संत कबीर नगर जा रही महिला को प्रसव पीड़ा होने पर उरई रेलवे स्टेशन पर कुशीनगर एक्सप्रेस को रोका गया। आरपीएफ ने उसे जिला महिला अस्पताल पहुंचाया, जहां उसने बच्चे को जन्म दिया। महिला के साथ उसका ढाई वर्ष का पुत्र भी था। स्वजन बुधवार शाम को पहुंचे और जच्चा-बच्चा को अपने साथ घर ले गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुंबई से गोरखपुर जाने वाली ट्रेन नंबर 22538 कुशीनगर एक्सप्रेस में संत कबीर नगर के ग्राम सुकरौली निवासी नाजिया पत्नी मुहम्मद सलीम अपने ढाई वर्षीय बेटे शाइन के साथ यात्रा कर रही थी। उसका पति मुंबई के कल्याण में फर्नीचर का काम करता है। वह गर्भवती थी, लेकिन काम की वजह से पति उसके साथ नहीं आ सका। इस कारण वह अपने ढाई साल के बेटे के साथ गांव जा रही थी।

    ट्रेन के कोच नंबर बी-3 की सीट नंबर 23 साइड लोअर पर उसका आरक्षण था। मंगलवार की रात जैसे ही ट्रेन एट स्टेशन से उरई के लिए रवाना हुई तो उसे तेज प्रसव पीड़ा होने लगी। यात्रियों ने रेलवे हेल्पलाइन नंबर पर सूचना दी। जब ट्रेन यहां स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक पर खड़ी हुई, तो वहां पहले से मौजूद प्वाइंट्समैन प्रकाश, आरपीएफ महिला आरक्षी पिंकी यादव, दारोगा राघवेंद्र सिंह ने नाजिया को ट्रेन से उतारा। इसके बाद पहले से मौजूद एंबुलेंस में बैठाकर महिला चिकित्सालय पहुंचाया। जहां पर उसने बच्चे को जन्म दिया।

    इसकी सूचना उसने अपनी सास शाहजहां को दी। जिस पर सास शाहजहां और संत कबीर नगर के ही ग्राम मछुआरी निवासी ननदोई सिराजुल हक यहां पहुंचे। महिला अस्पताल के सीएमएस डा. एसके पाल ने बताया कि प्रसव के बाद जच्चा-बच्चा दोनों स्वस्थ हैं। बुधवार शाम को महिला के स्वजन महिला व नवजात को अपने साथ लेकर घर चले गए।

    यह भी पढ़ें- प्रेमिका ने मिलने पहुंचे प्रेमी ने चाचा को मारा चाकू तो परिवार वालों ने उसे मार डाला, फिर प्रेमिका ने काट लिया गला

    यह भी पढ़ें- हिंदू बन किशोरी को अगवा कर दिल्ली ले जाकर किया दुष्कर्म, मतांतरण का प्रयास

    यह भी पढ़ें- कानपुर में स्कूल से घर जा रहे कक्षा 5वीं के छात्र का वैन से अपहरण, रूमाल सुंघाकर किया बेहोश, समझदारी से बचा

    यह भी पढ़ें- प्रेम प्रसंग, पिटाई फिर मौत! फतेहपुर में प्रेम कहानी का खौफनाक अंत