UP News: आतिशबाजी का अवैध भंडार पकड़ा गया, पुलिस ने छापा मारकर की गिरफ्तारी
उरई में चुर्खी थाना पुलिस ने सोहरापुर गांव में छापेमारी कर अवैध आतिशबाजी का भंडार पकड़ा। दीपावली के लिए बिना लाइसेंस के दूसरे शहरों से आतिशबाजी लाकर यहाँ जमा की गई थी। पुलिस ने मौके से एक आरोपी को गिरफ्तार किया है जिसके पास से फुलझड़ी और पटाखे सहित लगभग 23 लाख रुपये की आतिशबाजी बरामद हुई। एक अन्य आरोपी फरार है।

जागरण संवाददाता, उरई। चुर्खी थाना पुलिस ने ग्राम सोहरापुर से बुधवार की रात दबिश देकर आतिशबाजी का अवैध भंडारण पकड़ा। दीपावली त्योहार पर आतिशबाजी को बिक्री के लिए दूसरे शहरों से खरीद कर यहां अवैध रूप से एकत्र किया गया था। पकड़े गए आरोपित के पास आतिशबाजी का लाइसेंस भी नहीं है।
जनपद में हर साल मप्र क्षेत्र व अन्य दूसरे शहरों से अवैध तरीके से विस्फोटक का भंडारण दीपावली के पहले प्रारंभ हो जाता है। बुधवार को चुर्खी थाना पुलिस को सूचना मिली के ग्राम सोहरापुर में एक मकान में काफी मात्रा में विस्फोटक का भंडारण किया गया है।
पुलिस ने बुधवार की आधी रात को मकान में दबिश दी। इस दौरान मौके से एक आरोपित को हिरासत में लिया गया और मकान के एक कमरे में छिपा कर रखा गया विस्फोटक बरामद किया। पकड़े गए विस्फोटक में फुलझड़ी, पटाखा सहित अन्य आतिशबाजी शामिल है।
इस पकड़ी गई आतिशबाजी का कोई लाइसेंस भी नहीं मिला है। बरामद आतिशबाजी करीब तीन सौ पैकेट है। ग्राम सोहरापुर में बृजराज पुत्र हरीप्रसाद को पुलिस ने गिरफ्तार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। बरामद आतिशबाजी की कीमत पुलिस के अनुसार करीब 23 लाख है। एक आरोपित फरार है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।