Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जौनपुर में डेढ़ साल की बेटी को पिता ने गोमती नदी में फेंका, लापता बच्ची को तलाश रही पुलिस

    By Abhishek sharmaEdited By: Abhishek sharma
    Updated: Wed, 19 Nov 2025 01:51 PM (IST)

    जौनपुर के केराकत में एक पिता ने पारिवारिक विवाद के चलते अपनी डेढ़ साल की बेटी को गोमती नदी में फेंक दिया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मल्लाहों और गोताखोरों की मदद से बच्ची की तलाश शुरू कर दी है। आरोपी पिता के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है, और गांव में शोक का माहौल है। 

    Hero Image

    मल्लाहों की मदद से बच्ची की तलाश शुरू कर दी।

    जागरण संवाददाता, थानागद्दी (जौनपुर)। केराकत थाना क्षेत्र के टंडवा में गोमती के किनारे स्थित पंप कैनाल के पास बुधवार को खर्गसेनपुर निवासी कलियुगी पिता अशोक विश्वकर्मा ने अपनी डेढ़ वर्ष की मासूम बेटी रुतबी को गोमती नदी में फेंक दिया। वह अवसादग्रस्त चल रहा था। मौके पर पहुंची पुलिस आरोपित पिता को हिरासत में लेने के साथ गोताखारों की मदद से बच्ची की तलाश शुरू कर दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मां संजू विश्वकर्मा के मुताबिक अशोक सुबह बेटी रुतबी को घुमाने के बहाने साइकिल से घर से निकला था। काफी देर तक न आने पर स्वजन पता लगाने लगे। कुछ देर बाद गांव के ही एक व्यक्ति ने बताया कि अशोक नदी के किनारे बच्ची के साथ देखा गया है। परिवार को शक होने लगा क्योंकि घर में तीसरी बेटी को लेकर पति-पत्नी में पहले से विवाद चल रहा था।

    पत्नी का कहना है कि अशोक को बेटा चाहिए था और इसी को लेकर आए दिन झगड़ता रहता है। हालांकि वारदात के दिन कोई विवाद नहीं हुआ था। उधर, इस तरह के मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस ने अशोक को मौके पर ही हिरासत में ले लिया। नदी में गोताखोरों और नाव की मदद से बच्ची की तलाश शुरू कर दी गई। लापता रुतबी तीन बहनों में सबसे छोटी थी। उससे बड़ी बहनें आकांक्षा (17) और सृष्टि (13) तथा मां संजू का रो-रोकर बुरा हाल है।


    15 दिन पहले आया था, आज ही जाना था मुंबई
    आरोपित पिता अशोक मुंबई में रहकर एमआर (मेडिकल रिप्रजेंटेटिव) का काम करता है। 15 दिन पहले खर्गसेनपुर अपने घर आया था। घटना वाले ही दिन यानी बुधवार की शाम को पूरे परिवार का वापस मुंबई जाने का ट्रेन का टिकट रहा। कोतवाली प्रभारी दीपेंद्र सिंह ने बताया कि आरोपित पिता से पूछताछ की जा रही है। तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।