Jaunpur News: घर से लापता मासूम का दूसरे दिन तालाब में मिला शव, हत्या की आशंका; जांच में जुटी पुलिस
जौनपुर के मिहरावां गांव में एक 11 वर्षीय बालक का शव तालाब में मिलने से सनसनी फैल गई। बालक गुरुवार शाम से लापता था। मृतक के शरीर पर चोट के निशान और नाक से खून निकलने के कारण हत्या की आशंका जताई जा रही है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच कर रही है।

जागरण संवाददाता, मल्हनी (जौनपुर)। सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के मिहरावां निवासी गुरुवार की शाम से लापता बालक का शुक्रवार की सुबह गांव के तालाब में संदिग्ध परिस्थितियों में शव उतराया दिखाई पड़ने से सनसनी फैल गई। नाक से खून निकला होने व कमर पर चोट से हत्या की आशंका जताई जा रही है। मामले की छानबीन में जुटी पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही मौत का कारण साफ हो पाएगा।
मूलत: इसी थाना क्षेत्र के सिद्दीकपुर निवासी सोनू यादव ने मिहरावां में भी भूमि लेकर घर बनवा रखा है। उनका 11 वर्षीय इकलौता पुत्र अजीत कुमार यादव गुरुवार की शाम पांच बजे अचानक घर से लापता हो गया। देरशाम तक न लौटने पर स्वजन खोजबीन में जुट गए। रातभर तलाश किए, लेकिन कहीं पता नहीं चला। सुबह शौच के लिए गए कुछ ग्रामीणों ने तालाब में बालक का शव उतराया देखकर शोर मचाया।
मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। शव तालाब से निकाला गया। उसकी शिनाख्त अजीत कुमार यादव के रूप में हुई। पता चलते ही रोते-बिलखते स्वजन तालाब पर पहुंच गए। मृत बालक की नाक से खून निकला होने व कमर पर चोट से हत्या की आशंका जताई जाने लगी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर विधिक प्रक्रिया पूरी की।
थाना प्रभारी निरीक्षक जय प्रकाश यादव ने कहा कि सरसरी तौर पर डूबने से मौत होना प्रतीत हो रहा है। तीन डाक्टरों के पैनल से पोस्टमार्टम कराया गया है। घटना से संभावित हर बिंदु की बारीकी से छानबीन की जा रही है। मौत का कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही पूरी तरह स्पष्ट हो सकेगा। उसी आधार पर आगे कार्रवाई की जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।