Jaunpur News: जौनपुर में दंपती ने फांसी लगा दी जान, सोकर उठी बच्चियां तो लटक रही थी मां-बाप की लाश
Jaunpur Suicide News जौनपुर में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां जमालपुर गांव में देर रात एक पति पत्नी ने फांसी लगाकर जान दे दी। सुबह जब दोनों बच्चियां उठीं तो माता पिता की लाश लटकी देखी। दोनों बच्चियां रोते हुए घर से बाहर आईं तब लोगों को घटना की जानकारी हुई। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

जौनपुर, जेएनएन। जलालपुर क्षेत्र के जमालपुर गांव में सोमवार की रात दंपती ने फांसी लगाकर जान दे दी। सुबह लगभग साढ़े दस बजे बच्चियों के सोकर उठने व रोते हुए बाहर निकलने पर लोगों को मौत की जानकारी हुई। पुलिस पहुंचकर मामले की जांच कर रही है।
जमालपुर निवासी लालबहादुर गौतम की मौत हो चुकी है। उनके तीन पुत्र अलग-अलग रहते हैं। सभी का मकान एक ही स्थान पर अगल-बगल है। एक कमरे के मकान में रमेश गौतम पत्नी मोनिका गौतम और तीन साल की बच्ची अनन्या व एक साल की बेटी प्रियांशी के साथ रहता था।
रमेश मकान की शेंटरिंग का काम करता था। सोमवार की रात रमेश खाना खाने के बाद पत्नी मोनिका व बच्चियों के साथ कमरे में सोने चला गया। रात में बच्चियों के सो जाने पर किसी समय पति-पत्नी दोनों ने कमरे में फांसी लगा ली। सुबह लगभग साढ़े दस बजे बड़ी बच्ची उठी तो रोने लगी। दरवाजा अंदर से बंद था।
किसी तरह खोलकर बाहर निकली व रो रही थी। इस दौरान रमेश की बहन जो मां के साथ छोटे भी सुरेश के साथ रहती है। बच्ची के पास गई। उसने देखा कि भाई रमेश व भाभी मोनिका दोनों फांसी से लटके थे। वह रोते हुए कमरे से बाहर निकली तो आसपास के लोगों को जानकारी हुई। दोनों भाइयों का परिवार मौके पर पहुंचा और देखने के बाद पुलिस को सूचना दी।
जहां लगभग 11 बजे पहुंची जलालपुर पुलिस ने दोनों शवों को उतार कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना का कारण पता नहीं चल सका है। पुलिस व आसपास के लोगों का कहना है कि रमेश की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं थी। लगता है इसी से तंग आकर उसने पत्नी के साथ फांसी लगाकर जान दे दी।दंपती ने फांसी लगा कर दी जान

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।