Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जौनपुर में स्वास्थ्य विभाग को मिलेंगे 22 और चिकित्सक, सुधरेगी ज‍िले की बेपटरी स्‍वास्‍थ्‍य सुव‍िधा

    Updated: Sun, 07 Sep 2025 02:19 PM (IST)

    जौनपुर के सरकारी अस्पतालों में चिकित्सकों की कमी को दूर करने के लिए राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत 22 नए चिकित्सकों की संविदा पर नियुक्ति की जाएगी। इसके लिए साक्षात्कार 23 सितंबर को होगा। इन चिकित्सकों की नियुक्ति से अस्पतालों में बेहतर उपचार उपलब्ध हो सकेगा और मरीजों को राहत मिलेगी। इससे स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार होगा।

    Hero Image
    स्वास्थ्य विभाग को मिलेंगे 22 और चिकित्सक।

    जागरण संवाददाता, जौनपुर। सरकारी अस्पतालों में मुफ्त उपचार कराने वालों के लिए राहत देने वाली खबर है। चिकित्सकों की कमी से जूझ रहे स्वास्थ्य विभाग को जल्द ही 22 और चिकित्सक मिलेंगे। इन चिकित्सकों की संविदा पर तैनाती राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत किया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसी माह साक्षात्कार के बाद चयन की प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी। नियुक्ति हो जाने के बाद चिकित्सकों की कमी से जूझ रहे अस्पतालों में तैनाती हो जाने पर उपचार का लाभ मिलेगा।

    यह भी पढ़ें वाराणसी में चंद्रग्रहण का श्राद्ध कर्म पर कोई असर नहीं, घाटों पर पि‍तरों के न‍िम‍ित्‍त तर्पण का काशी में महात्‍म्‍य

    सरकार का बेहतर स्वास्थ्य सेवा देने का दावा हकीकत से परे है। मरीज और तीमारदार बेहतर स्वास्थ्य सेवा पाने के लिए भटकते रहते हैं। अस्पतालों में चिकित्सकों की कमी है जो तैनात भी हैं उनमें अधिकांश कागजों पर ड्यूटी कर रहे हैं। अभी तक जिले के सरकारी अस्पतालों में एक भी कार्डियोलाजिस्ट व न्यूरो का चिकित्सक नहीं मिल सका है। चिकित्सकों की कमी के कारण है कि मरीज सरकारी अस्पतालों की अपेक्षा निजी नर्सिग होमों में इलाज कराना ज्यादा उचित समझते हैं।

    यह भी पढ़ेंChandra Grahan 2025 : चंद्रग्रहण के दौरान बदला बाबा दरबार में दर्शन और गंगा आरती का समय, नोट कर लें सूतक का काल

    राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत विभिन्न कार्यक्रमों में 22 एमबीबीएस चिकित्सकों की संविदा पर नियुक्ति की जाएगी। इसके लिए प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। आवेदन की अवधि समाप्त होने के बाद 23 सितंबर को साक्षात्कार लिया जाएगा। चयनित चिकित्सकों को एक लाख रुपये प्रति माह मानदेय दिया जाएगा।

    बोले अध‍िकारी

    राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के निदेशक के आदेश पर जनपद में विभिन्न कार्यक्रमों के तहत 22 एमबीबीएस चिकित्सकों की नियुक्ति की जाएगी। आठ सितंबर आवेदन की अंतिम तिथि है। आवेदन पत्रों की स्क्रीनिंग करने के बाद 23 सितंबर को साक्षात्कार लिया जाएगा। यदि आवेदकों की संख्या 100 से अधिक होगी तो दूसरे दिन भी साक्षात्कार लिया जाएगा। विभाग में 22 और चिकित्सक मिलने के बाद मरीजों को बेहतर उपचाचर का लाभ मिलेगा। - सत्यव्रत त्रिपाठी, डीपीएम।

    यह भी पढ़ें वाराणसी में भरी दोपहर‍िया हुई सांध्‍यकालीन गंगा आरती, सूतक काल में पसरा रहा सन्‍नाटा, देखें वीड‍ियो...

    comedy show banner
    comedy show banner