Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jaunpur Encounter: पुलिस मुठभेड़ में अंतरजनपदीय बदमाश गिरफ्तार, पैर में लगी गोली

    Updated: Sat, 06 Sep 2025 10:27 AM (IST)

    जौनपुर में खेतासराय और खुटहन पुलिस की संयुक्त टीम ने मुठभेड़ के बाद एक अंतरजनपदीय बदमाश को गिरफ्तार किया। पुलिस की गोली से बदमाश घायल हो गया जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मौके से तमंचा कारतूस और मोटरसाइकिल बरामद हुई है। बदमाश ने पुलिस पर फायरिंग की थी जिसके जवाब में पुलिस ने गोली चलाई।

    Hero Image
    मुठभेड़ में अंतरजनपदीय बदमाश को गिरफ्तार।- फोटो- पुलिस

    जागरण संवाददाता, जौनपुर। खेतासराय व खुटहन थाना पुलिस की संयुक्त टीम ने शुक्रवार की देररात मुठभेड़ में अंतरजनपदीय बदमाश को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस की गोली उसके पैर में लगी है। मौके से तमंचा, कारतूस और मोटरसाइकिल बरामद हुई है। घायल बदमाश का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रात लगभग 10 बजे खुटहन थानाध्यक्ष चन्दन कुमार राय पुलिस टीम के साथ पहलमापुर नहर पुलिया पर संदिग्ध वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। इस दौरान गंभिरन की तरफ से आ रहे बाइक सवार को रोकने का प्रयास किया गया तो उसने पुलिस टीम पर मोटरसाइकिल चढ़ाने का प्रयास किया और कलापुर की ओर भाग निकला।

    कंट्रोल रूम की सूचना पर खेतासराय थानाध्यक्ष रामाश्रय राय भी टीम के साथ पीछा करने लगे। तरसांवां मोड़ पर जब दोनों थानों की टीम ने बाइक सवार को घेर लिया तो वह और तेजगति से भागने लगा, लेकिन गड्ढे में फंसकर बाइक असंतुलित हो गई। पुलिस ने घेराबंदी की तो बदमाश ने तमंचे से फायर शुरू कर दिया। गोली खेतासराय थानाध्यक्ष के कान के पास से गुजरी।

    यह भी पढ़ें- Sultanpur Encounter: पुलिस मुठभेड़ में तीन बदमाश गिरफ्तार, पैर में लगी गोली

    आत्मरक्षा में पुलिस ने जवाबी फायरिंग की, जिसमें बदमाश के बाएं पैर में घुटने के नीचे गोली लगी और वह गिर पड़ा। पकड़े गए बदमाश ने पूछताछ में अपना नाम दीपक दुबे उर्फ रिंकू पंडित निवासी दौलतपुर पिलकिछा थाना खुटहन बताया।

    उसके पास से एक तमंचा, कारतूस और एक बजाज प्लेटिना मोटरसाइकिल बरामद हुई। पुलिस के अनुसार दीपक दुबे के खिलाफ जौनपुर व प्रतापगढ़ जनपद के विभिन्न थानों में कई संगीन मुकदमे दर्ज हैं।

    comedy show banner
    comedy show banner