Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jaunpur News: मामूली व‍िवाद में युवक की बेरहमी से हत्या, तीन नामजद आरोपी ग‍िरफ्तार; पुल‍िस फोर्स तैनात

    Updated: Tue, 02 Sep 2025 04:46 PM (IST)

    जौनपुर के बेलवार गांव में रास्ते के विवाद में 22 वर्षीय नरेंद्र कुमार पटेल की हत्या कर दी गई। लाठी-डंडों और धारदार हथियारों से हुए हमले में उसके चाचा भाई और दो बहनें भी घायल हो गए। पुलिस ने तीन नामजद आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और अन्य संदिग्धों से पूछताछ जारी है। गांव में दहशत का माहौल है।

    Hero Image
    रास्ते के विवाद में लाठी-डंडे व धारदार हथियार से युवक की हत्या।- फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, सुजानगंज (जौनपुर)। क्षेत्र के बेलवार गांव में सोमवार की रात करीब नौ बजे रास्ते के विवाद की रंजिश को लेकर एक पक्ष ने धारदार हथियार व लाठी-डंडे से हमलाकर 22 वर्षीय नरेंद्र कुमार पटेल को मौत के घाट उतार दिया। उसके चाचा, भाई व दो बहनों को गंभीर रूप से घायल कर दिया। पुलिस ने नामजद तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है। छह अन्य संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। घटना को लेकर गांव में दहशत का माहौल बना हुआ है। एहतियात के तौर पर पुलिस फोर्स तैनात है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गांव निवासी राम कुमार वर्मा व मंगल दास के बीच कई वर्षों से रास्ते के विवाद को लेकर मुकदमेबाजी चली आ रही है। आरोप है कि इसी रंजिश को लाठी-डंंडे, लोहे के राड व धारदार हथियार से लैस होकर मंगल दास पक्ष ने घर के पीछे खड़े राज कुमार वर्मा के 22 वर्षीय भतीजे नरेंद्र कुमार पटेल पर प्राणघातक हमलाकर मरणासन्न कर दिया। उसकी चीख-पुकार सुनकर बचाने पहुंचे चाचा ओम प्रकाश, बड़े भाई मनीष व बहनों प्रीति व अलका को भी गंभीर रूप से घायल कर फरार हो गए। घायलों को उपचार के लिए सीएचसी ले जाया गया। डाक्टरों ने नरेंद्र कुमार पटेल को देखते ही मृत घोषित कर दिया जबकि अन्य चारों को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल भेज दिया।

    घटना की जानकारी होते ही थानाध्यक्ष फूलचंद पांडेय उच्चाधिकारियों को अवगत कराते हुए मय फोर्स मौके पर पहुंच गए। राम कुमार वर्मा ने थाने में मंगल दास, उसके पुत्रों सुरेंद्र व हार्दिक और पांच-छह अज्ञात के विरुद्ध तहरीर दी। पुलिस ने हत्या, हत्या के प्रयास सहित अन्य संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर तीनों नामजद आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया। एएसपी (ग्रामीण) आतिश कुमार सिंह, सीओ बदलापुर गोल्डी गुप्त ने भी मौका मुआयना कर थानाध्यक्ष को आवश्यक निर्देश दिए। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए प्रकाश में आए छह संदिग्ध आरोपितों गांव के ही प्रेम चंद्र पटेल, उसके पुत्र सोनू पटेल, गोविंद पटेल, सचिन पटेल, शिवम पटेल व जवाहर लाल पटेल को भी हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

    एएसपी (ग्रामीण) आति‍श कुमार स‍िंंह ने बताया क‍ि तीनों नामजद आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया गया है। पांच-छह संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। थानाध्यक्ष को पूरे कारण की गहन छानबीन कर तथ्यों के आधार पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है।

    यह भी पढ़ें- जौनपुर में सुबह की सैर पर निकले प्रधानाध्यापक को बदमाशों ने मारी गोली, लूट का प्रयास विफल

    comedy show banner
    comedy show banner