UP News: दुर्गंध के चलते फ्लाइट में नहीं रखा जा सका घुरहू का शव, अब ऐसे घर आएंगी बॉडी
UP News पाकिस्तान की जेल में मरने वाले मछुआरे घुरहू बिंद का शव दुर्गंध के कारण फ्लाइट में नहीं रखा जा सका। अब उसे सड़क मार्ग से एंबुलेंस से जौनपुर लाया जा रहा है। पुलिस और मत्स्य विभाग की टीम शव को लेने के लिए रवाना हो गई है। शव के शनिवार देर रात मछलीशहर पहुंचने की उम्मीद है।

जागरण संवाददाता, जौनपुर। मछलीशहर क्षेत्र के बसिरहा गांव निवासी मछुआरे घुरहू बिंद की पाकिस्तान की जेल में गतदिवस मौत हो गई। वह वहां की कराची जेल में पांच वर्ष से बंद थे। इसकी जानकारी परिवारवालों को मंगलवार को दी गई। शव 17 अप्रैल को बाघा बार्डर पर पहुंच गया था।
पाकिस्तान से कुछ जरूरी दस्तावेज न मिलने के चलते शव वहां से लाकर अमृतसर की मोर्चरी में रखा गया था। जहां से शुक्रवार की रात फ्लाइट से शव वाराणसी एयरपोर्ट आना था, लेकिन अधिक दुर्गंध के चलते फ्लाइट में नहीं रखा जा सका। ऐसे में अब सड़क मार्ग से एंबुलेंस से जौनपुर लाया जा रहा है।
शव लाने के लिए मछलीशहर से पुलिस व मत्स्य विभाग की टीम के साथ ग्राम प्रधान बसिरहा निकल गए हैं। शव के शनिवार की देररात मछलीशहर पहुंचने की उम्मीद है।
सड़क मार्ग से लाया जा रहा है शव। जागरण
इसे भी पढ़ें- वक्फ अटाला मस्जिद के क्षेत्राधिकार को लेकर निगरानी याचिका पर हुई बहस, अब अगली सुनवाई 26 मई को
सीओ मछलीशहर प्रतिमा वर्मा ने बताया कि घुरहू का शव दुर्गंध के चलते फ्लाइट में नहीं रखा जा सका। अब सड़क मार्ग से एंबुलेंस से लाया जा रहा है। पुलिस व मत्स्य विभाग की टीम रवाना हो गई है। अमृतसर से आगरा तक भारत सरकार की एंबुलेंस से लाया जाएगा। वहां से जौनपुर की टीम एंबुलेंस से लेकर आएगी। स्थिति पर बराबर नजर रखी जा रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।