Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jaunpur: ‘बीमार’ एंबुलेंस से अस्पताल नहीं जाएंगे मरीज, अब मिले नई सुविधाओं से लैस 21 नए वाहन

    By Jagran NewsEdited By: Swati Singh
    Updated: Tue, 12 Dec 2023 01:42 PM (IST)

    Jaunpur जौनपुर में मरीजों को अब अस्पताल ले जाने के लिए नए वाहनों का इस्तेमाल किया जाएगा। अब आपातकालीन चिकित्सा सेवा के लिए त्वरित गति से एंबुलेंस उनके द्वार पर पहुंचेगी। यहां वर्षों पुरानी बीमार एंबुलेंस की जगह 102 के 21 नए एंबुलेंस और आ गए हैं। सोमवार को मुख्य चिकित्साधिकारी डा. लक्ष्मी सिंह ने वाहनों को हरी झंडी दिखाकर अस्पतालों के लिए रवाना किया।

    Hero Image
    जौनपुर : एंबुलेंस को झंडी दिखाकर केंद्रों को रवाना करती सीएमओ डाक्टर लक्ष्मी सिंह

    संवाद सहयोगी, जौनपुर। मरीजों के लिए राहत भरी खबर है। अब आपातकालीन चिकित्सा सेवा के लिए त्वरित गति से एंबुलेंस उनके द्वार पर पहुंचेगी। यहां वर्षों पुरानी बीमार एंबुलेंस की जगह 102 के 21 नए एंबुलेंस और आ गए हैं। इनके आने से इमरजेंसी उपचार में आ रही बाधा समाप्त हो गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सोमवार को मुख्य चिकित्साधिकारी डा. लक्ष्मी सिंह ने वाहनों को हरी झंडी दिखाकर अस्पतालों के लिए रवाना किया। सरकार ने त्वरित उपचार के लिए तीन प्रकार की एंबुलेंस सेवाएं दी हैं। अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस तीन एएलएस(एडवांस लाइफ सपोर्ट) वाहन हैं।

    मिल रही हैं इतनी एंबुलेंस

    इन नई एंबुलेंस में कई सुविधाएं हैं। जैसे 50 हादसों में घायलों व गंभीर रूप से बीमार लोगों को अस्पताल पहुंचाने के लिए 108 एंबुलेंस, गर्भवती महिलाओं व बच्चों को अस्पताल लाने व ले जाने के लिए 102 एंबुलेंस 50 हैं। इसके अलावा सात वाहन बैकअप में रखे गए हैं। इनके संचालन की जिम्मेदारी सेवा प्रदाता संस्था जीवीके को दी गई है।

    अधिकांश वाहन हो गए हैं जर्जर

    लगभग एक दशक पुराने हुए अधिकांश वाहन जर्जर हो गए थे। जरूरत पड़ने पर समय से न पहुंचने, रास्ते में खराब हो जाने व फिटनेस न होने के कारण आए दिन बाधा आ रही थी। इन बीमार वाहनों के मरम्मत की लंबे समय से आवश्यकता थी। सीएमओ ने बताया कि पुराने सभी एंबुलेंसों को बदल दिया गया है। मरीजों की सेवा में किसी प्रकार की असुविधा नहीं होगी।

    अधिकारी ने बताई सुविधा

    एंबुलेंस सेवा के नोडल अधिकारी डा. डीके सिंह ने कहा कि 101 व 108 एंबुलेंस सेवाएं सरकार की तरफ से संचालित की जा रही हैं। 102 एंबुलेंस सेवाएं गर्भवती महिलाओं व दो साल तक के बच्चों को अस्पताल ले जाने और वापस घर छोड़ती है जबकि 108 एंबुलेंस इमरजेंसी सेवा है।

    ये लोग रहे मौजूद

    इस अवसर पर अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा. राजीव यादव, डा. जियाउल हक, सेवा प्रदाता संस्था जीवीके के नोडल अधिकारी राहुल कुमार समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

    यह भी पढ़ें: Train News: विंटर वेकेशन में घूमने का है प्लान तो जल्द करवाएं टिकट बुक, मथुरा में रीमॉडलिंग के चलते रद हैं 243 गाड़ियां