दादी को चिढ़ाने को लेकर हुई कहासुनी बन गई शिवम की मौत की वजह, पूरी दास्तान चौंकाने वाली है
जौनपुर के शाहगंज में पारिवारिक कलह के चलते एक महिला ने अपने तीन बच्चों को जहर खिलाकर खुद भी खा लिया। इस घटना में छह वर्षीय शिवम की मौत हो गई जबकि महिला और उसके दो अन्य बच्चों की हालत गंभीर बनी हुई है। मामूली बात पर शुरू हुए विवाद के बाद महिला ने यह खौफनाक कदम उठाया।

जागरण संवाददाता, शाहगंज (जौनपुर)। बाल स्वभाववश रविवार को दादी को चिढ़ाने को लेकर हुई कहासुनी मासूम शिवम की मौत का कारण बन गई। जरा सी बात पर पारिवारिक कलह इतनी बढ़ी कि अगले दिन सोमवार को उसकी मां सविता ने क्षुब्ध होकर खौफनाक कदम उठा लिया। एक छोटी सी वजह ने मासूम की जान ले ली।
सविता ने अपने तीनों पुत्रों आठ वर्षीय सत्या, छह वर्षीय शिवम व आठ माह के शिवांश को विषाक्त पदार्थ खिलाने के बाद खुद भी खा लिया। सविता व उसके दो अन्य बच्चों की हालत अब भी नाजुक बनी हुई है। सविता का पति दीपचंद उर्फ मोनू बेंगलुरु से घर आ गया है। अभी तक पुलिस को कोई तहरीर नहीं दी गई है।
यह भी पढ़ें : जौनपुर में पारिवारिक कलह की वजह से महिला ने तीन बच्चों संग खाया जहर, एक की मौत
बेंगलुरु में किसी प्राइवेट कंपनी में नौकरी करने वाले सबरहद गांव निवासी 35 वर्षीय दीपचंद की पत्नी सविता घर पर तीनों पुत्रों को लेकर ससुरालीजन के साथ रहती थी। रविवार को शिवम ने अपनी दादी चमेला देवी को चिढ़ा दिया था। चमेला देवी के एतराज करने पर सविता ने शिवम की पिटाई कर दी थी। इसी को लेकर परिवार में कहासुनी हो गई। सोमवार को सविता ने घटना की जानकारी मोबाइल फोन पर पति को दी तो उससे भी कहासुनी हो गई।
यह भी पढ़ें : बदलापुर थाने में "मुझे नौ लक्खा मंगा दे रे...." पर लग रहे थे ठुमके, कोतवाल सहित नौ लोग निलंबित
इसी के बाद सविता ने ऐसा कदम उठा लिया। इस अकल्पनीय घटना से स्तब्ध स्वजन ने चारों को आनन-फानन नगर के विभिन्न हास्पिटलों में भर्ती कराया। उपचार के दौरान शिवम की मौत हो गई। हालत गंभीर देखते हुए सविता, सत्या व शिवांश को जिला मुख्यालय के एक निजी हास्पिटल भेज दिया गया। तीनों की हालत अब भी चिंताजनक बनी हुई है।
सविता के मायके वाले खबर लगने पर आ गए। पति दीपचंद भी बेंगलुरु से घर लौट आया है। पोस्टमार्टम के बाद शिवम के शव की अंत्येष्टि कर दी गई। गांव में घर तरफ घटना की चर्चा है। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक दीपेंद्र सिंह ने कहा कि अभी तक किसी ने भी किसी तरह की तहरीर नहीं दी है। मिलने पर छानबीन कर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।