महोबा में प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक ने की आत्महत्या, कमरे में फंदे पर लटकता मिला शव
महोबा में प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक मनोज कुमार साहू का शव उनके घर में फांसी पर लटका मिला। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच कर रही है। प्रधानाध्यापक की मौत का कारण अज्ञात है जिससे शिक्षा विभाग में शोक की लहर है।

जागरण संवाददाता, महोबा। एक प्रधानाध्यापक का शव घर के कमरे में फांसी के फंदे पर लटका मिलने से सनसनी फैल गई। हालांकि जीवित मानकर जिला अस्पताल लाया गया। मौत की खबर से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।
बता दें कि शहर के गांधीनगर निवासी मनोज कुमार साहू प्राथमिक विद्यालय प्रेमनगर में प्रधानाध्यापक के पद पर तैनात थे।घटना की जानकारी मिलते ही शिक्षा विभाग के साथ-साथ क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सोमवार को प्रधानाध्यापक का शव घर के कमरे में फाँसी के फंदे पर लटका मिलने से सनसनी फैल गई।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक की पत्नी चंद्रवती का रो-रो के बुरा हाल है। मृतक के दो पुत्र बड़ा बेटा सूर्यांश एसएससी की तैयारी व दूसरा प्रज्ञानश घर मे रह कर तैयारी कर रहा है।
प्रधानाध्यापक की मौत के पीछे का क्या कारण है,यह उभरकर नहीं आया है। वहीं बेसिक शिक्षा विभाग में भी सनसनी है। वहीं पूर्व राज्यमंत्री सिद्धगोपाल साहू मौके पर पहुंचे तथा परिजनों को सांत्वना दी।
जांच से स्पष्ट होगा प्रधानाध्यापक की मौत का कारण
महोबा: प्रधानाध्यक मनोज कुमार साहू की मौत की जानकारी मिली है। टीईटी को लेकर अभी कोई शासनादेश नहीं मिला है। शिक्षक संघ के द्वारा टीईटी से मामले को जोड़ा जा रहा है। जांच में स्थिति स्पष्ट हो सकेगी। जांच में सभी बिंदुओं को शामिल किया जाएगा। राहुल मिश्रा जिला बेसिक शिक्षाधिकारी महोबा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।