Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अमानवीयता की हदें पार: बहन से अलग नहीं हुआ भाई, समाज के लोगों ने पिला दी पेशाब

    Updated: Sun, 07 Sep 2025 02:54 PM (IST)

    UP Crime News ललितपुर के तालबेहट में एक युवक के साथ अमानवीय व्यवहार किया गया। आरोपियों ने युवक को पीटा और उसे मूत्र पिलाया। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। युवक को जमीन के विवाद में सामाजिक बहिष्कार का भी सामना करना पड़ा था। पुलिस मामले की जाँच कर रही है।

    Hero Image
    पीड़ित की शिकायत व एसपी के आदेश पर 6 आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज. Concept Photo

    जासं, तालबेहट (ललितपुर)। कोतवाली तालबेहट क्षेत्र के एक गांव में एक युवक के साथ अमानवीय व्यवहार का मामला सामने आया है। आरोपियों ने युवक के साथ मारपीट कर उसे मूत्र पिला दिया। पीडि़त की शिकायत व एसपी के आदेश पर तालबेहट पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कोतवाली क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम बिजरौठा के मजरा बौलारी निवासी शिवम पुत्र स्व.रामदयाल ने पुलिस अधीक्षक को दिये शिकायती पत्र में बताया कि उसके पिता ने उसकी बहन बीरवली को मकान बनाने के लिये प्लॉट दिया था।

    उसके पिता का निधन हो जाने के बाद समाज के कैलाश रजक, मथुरा रजक, लक्ष्मन रजक आदि लोगों ने पंचायत जोड़ी और उसे उसके भाई से अलग करा दिया। जब अलग नहीं हुये तो समाज से बन्द कर दिया गया। तब वह उक्त लोगों के कहने पर अपनी बहन से अलग हो गया। लेकिन उक्त लोग उसे आये दिन गालियां देते रहे!

    बीते 3 सितम्बर को उसे अकेला पाकर समय शाम करीब 4.45 बजे दिन में अमित रजक पुत्र लक्ष्मन रजक, हरेन्द्र रजक पुत्र घनश्याम रजक, लेखराम पुत्र घनश्याम सभी लोगों ने एकराय होकर के उसको जमीन पर पटककर मारपीट कर दी तथा उसके मुंह में पेशाब डालते हुये जान से मारने की धमकी दी। जब उसकी बहन मौके पर पहुंची, तब वह जान बचाकर भाग पाया।

    उसने बताया कि अमित बोल रहा था, कि अभी हम 4 लोग हैं अब और मिलकर मारेंगे, जहां जाना हो वहां रिपोर्ट कर आओ, हमारे चाचा तालबेहट थाने में कम्पनी कमाण्डर है वह देख लेगें। पीड़ित की शिकायत व एसपी के आदेश पर तालबेहट पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 115(2), 133, 352 व 351(3) के तहत मामला दर्ज कर लिया। पुलिस मामले की जांच में जुट गयी।

    comedy show banner
    comedy show banner